.

.

.

.
.

महराजगंज:: जांच अधिकारी के समक्ष हवाई फायरिंग व मारपीट,04 गिरफ्तार

लोहिया आवास में अनियमितता की जांच के दौरान हुई घटना 
महराजगंज/आजमगढ:: स्थानीय थाना क्षेत्र के महाजी सिंघवारा गांव में लोहिया आवास में अनियमितता की शिकायत मिलने पर शनिवार की देर शाम को प्रशासन के निर्देश पर भूमि सरंक्षण अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गये। तभी गांव के शिकायतकरता और प्रतिपक्षी में कहा सुनी हो गई और बात ही बात में मारपीट के बाद हवाई फायरिंग हो गई। फायरिंग से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से दोनो पक्षों से चार लोगो को गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार महराजगंज थाने के महाजी सिंघवारा गांव निवासी रोशनलाल पुत्र बनवारी ने गांव में लोहिया आवास के चयन में अनियमितता की शिकायत की है। इस पर शनिवार की शाम को जांच अधिकारी भूमि संरक्षण अधिकारी आलोक वर्मा गांव में पहुंचे। शिकायतकर्ता और ग्राम प्रधान का पक्ष सुनने के लिए दोनों पक्षों को गांव में बुलाया। शिकायतकर्ता की शिकायत पर जांच पड़ताल शुरू की,तो एक पक्ष-दूसरे पक्ष पर आरोप लगाते हुए भिड़ गए। जांच अधिकारी के सामने ही हाथा-पाईं करते हुए मारपीट करने लगे। इस बीच एक पक्ष ने तमंचे से हवाई फायरिंग करना शुरू कर दिया। इतने में जांच अधिकारी अपनी टीम के साथ भाग खड़े हुए। सूचना मिलने पर महराजगंज थाने की पुलिस ने मौके से ग्राम प्रधान सहित गांव के चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। महराजगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार पांडेय ने बताया कि शिकायतकर्ता रोशनलाल की तहरीर पर छह और दूसरे पक्ष से हरिमंगल की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ बलवा का मुकदमा दर्ज किया गया है। इसमें एक पक्ष से ग्राम प्रधान जयमंगल यादव और दूसरे पक्ष से रोशन लाल , पतिराम और रामफेर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment