.

.

.

.
.

रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में चोरी करने वाला शातिर हुआ गिरफ्तार

आजमगढ़ :: रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाला एक शातिर चोर शुक्रवार की सुबह जीआरपी के हत्थे चढ़ गया। जीआरपी ने आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन हाल के बगल से सुबह गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से जनवरी माह में कैफियात एक्सप्रेस में एक महिला यात्री की चोरी हुई मोबाइल भी बरामद की गई है। पुलिस महानिदेशक रेलवे वीके मौर्य के निर्देश पर शुक्रवार को सुबह रेलवे स्टेशन और ट्रेनों में चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने के लिए जीआरपी थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी ने आजमगढ़ रेलवे स्टेशन पर अभियान चलाया। इस दौरान रेलवे स्टेशन के रिजर्वेशन हाल के बगल में पीपल के पेड़ के पास एक संदिग्ध युवक नजर आया। पूछताछ करने और तलाश लेने पर उसके पास से एक मोबाइल बरामद की गई। इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
जीआरपी थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार शातिर चोर राहुल सरोज पुत्र महेंद्र सरोज गंभीरपुर थाने के उमरी गनेशपुर गांव का निवासी है। उसके पास से सैमसंग कंपनी की एक मोबाइल बरामद की गई है। पूछताछ के दौरान उसने ट्रेनों में यात्रियों का सामान चुराने की घटनाओं में शामिल होना बताया। उसने यह भी बताया कि पांच जनवरी को कैफियात एक्सप्रेस के जनरल कोच में एक महिला की मोबाइल फोन रेलवे स्टेशन उतरने के दौरान चुराया था। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment