.

.

.

.
.

पल्स पोलियो दिवस :: जनपद में 6,55,561 का लक्ष्य, 3,48,990 बच्चों ने पी पोलियो की खुराक


पोलियो एक भयंकर लाइलाज बीमारी है, टीकाकरण जरूरी -सीडीआें
आजमगढ़:: प्रभारी जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने महिला अस्पताल मे फीता काट और 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाकर पोलियो बूथ का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होेने कहा कि पोलियो उन्मूलन एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम में सभी का सहयोग हर हाल में चाहिए । उन्होने कहा कि आज पोलियो बूथों पर पोलियो की टीम द्वारा पोलियो की खुराक पिलायी जा रही है। उन्होने जनपद वासियों से अपील किया कि पोलियो बूथ पर अपने 0-5 वर्ष तक के बच्चों को ले जाकर पोलियो का ड्राप पिलाए। उन्होने कहा कि पोलियो एक भयंकर लाइलाज बीमारी है। अपने 0-5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स की दो बूंद जिन्दगी की पिलाने में लापरवाही कदापि न करें। उन्होने कहा कि आज जो बच्चा पोलियो की खुराक पीने से वंचित हो जायेगा उसे पोलियो की टीम द्वारा घर जाकर पोलियो की खुराक पिलायेगी। सभी स्वास्थ्य कर्मी व डाक्टर अपनी-अपनी जिम्मेदारियो को निर्वहन करते हुए अपने-अपने क्षेत्र में घूम करके यह देख ले कि कि पोलियों की खुराक पीने से 0-5 वर्ष तक का एक भी बच्चा छूटने न पाये। कार्यक्रम के अवसर पर प्रभारी जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि कहा कि जनपद के 0-5 वर्ष तक के समस्त बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए 2402 पोलियो बूथ, 1170 घर-घर पोलियो की खुराक पिलाने के लिए टीम, 32 मोबाइल टीम, 46 ट्रांजिट टीम, 374 सुपरवाइजर, 2374 डोर टू डोर वैक्सीनेटर, 4804 वैक्सीनेटर पोलियो बूथ, 1186 फीमेल वैक्सीनेटर लगाये गये है। उन्होने बताया कि 0-5 वर्ष तक कुल 6 लाख 55 हजार 561 बच्चों को पोलियो का ड्राप पिलाने का लक्ष्य है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एसके तिवारी ने कहा कि हमारा प्रयास है कि पोलियो बूथ के दिन अधिक से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिला दिया जाय तथा अवशेष बच्चों को पोलियो की टीम द्वारा घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलायी जायेगी।जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा.संजय कुमार ने बताया कि लक्ष्य 6,55,561 बच्चों के विरूद्ध पोलियो बूथ के दिन आज 3,48,990 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलायी गयी। जो लक्ष्य का लगभग .53.50 प्रतिशत है। जो जनवरी 2018 अभियान से 1.50 प्रतिशत अधिक बच्चों को पिलाया गया। शेष छूटे बच्चों को घर-घर जाकर पोलियो की टीम द्वारा पोलियो की खुराक पिलायी जायेगी। मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एसके तिवारी द्वारा हरैया, मार्टिनगंज में उपलिब्ध कम होने के कारण वहां के प्रभारी चिकित्साधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया तथा कड़े निर्देश देते हुए कहा कि छूटे हुए बच्चों को 12 मार्च से 16 मार्च तक शत-प्रतिशत पल्स पोलियों की खुराक पिलाना सुनिश्चित करें।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment