.

.

.

.
.

सूत्रधार ::अभिषेक पंडित के निर्देशन में नाटक 'कसाईबाड़ा' का हुआ मंथन

8 वें विश्व थियेटर ओलम्पिक, दिल्ली में प्रतिभाग करेगी सूत्रधार की टीम 
आजमगढ़:: नाट्य संस्था सूत्रधार के सचिव अभिषेक पंडित के निर्देशन में शारदा थियेटर में कसाईबाड़ा की प्रस्तुति की गयी जिसकी दर्शकों ने जमकर सराहना की। 100 मिनट की इस प्रस्तुति में ग्रामीण जीवन संघर्ष को रेखांकित किया गया है। गाँव का प्रधान सामूहिक विवाह का आयोजन करता है जिसमें इलाके के गरीब लड़कियों की शादी होती है। नाटक की पात्र शनिचरी भी अपनी बेटी का विवाह भी इस आयोजन में करवाती है। एक दिन शनिचरी का ज्ञात होता है कि प्रधान ने सारी लड़कियों को धोखे से गलत काम के लिए बेंच दिया है। उसने एक लीडर के चढ़ाने पर प्रधान के खिलाफ अनशन शुरूकर दिया, मामला बढ़ता है तो इलाके के थानेदार पाण्डेय जी प्रधान व लीडर को बुलाकर समझाते है और दोनों में सुलह करा देते हैं। इधर शनीचरी अकेले अनशन पर बैठी रहती है और लीडर एप्लीकेशन पर अंगूढ़ा निशान लेने के बहाने शनीचरी की सारी जमीन अपने नाम लिखवा लेता है और फिर प्रधान शनीचरी को जहर दे देता है। नाटक की कहानी वर्तमान सामाजिक राजनैतिक हालात को उकेरता प्रतीत होती है । अभिषेक पंडित के सधे हुए निर्देशन एवं शशिकान्त कुमार का संगीत जहाँ नाटक को प्रभावशाली बनाते है वहीं मनोज मिश्रा की प्रकाश परिकल्पना उसे जीवन्त बना देता है। नाटक के पात्रों की भूमिका को कलाकारों ने बखूबी जिया है। संस्था के सचिव अभिषेक पंडित ने बताया कि देश स्तर पर आयोजित हो रहे 8 वें विश्व थियेटर ओलम्पिक, दिल्ली में आजमगढ़ जनपद की नाट्य संस्था सूत्रधार भी आमंत्रित है और 16 मार्च को मण्डी हाउस के भीरा सेण्टर मेें 'कसाईबाड़ा' की प्रस्तुति देने जा रही है। उन्होंने बताया कि विश्व थियेटर ओलम्पिक देश के 15 शहरों में जारी है। जिसकी शुरूआत दिल्ली में भारत के उपराष्ट्रपति ने 17 फरवरी को किया है। दो माह तक चलने वाले इस आयोजन में पूरी दुनिया से करीब 500 नाट्य दल आमंत्रित है। श्री पंडित में अनुसार सूत्रधार की 25 सदस्यीय नाट्य दल 14 मार्च को आजमगढ़ से ओलम्पिक्स में प्रतिभाग करने हेतु रवाना होगी जिसमें ममता पंडित डॉ. अलका सिंह, डॉ. आशा सिंह, डॉ. पूजा पाण्डेय, स्नेहलता, डीडी संजय, नन्द किशोर, हरिकेश, अंगद, संदीप रितेश, रामजन्म, विनय, रवि, जमुना, रिंकू, काजोल, द्वारिका अनादि, शशिकान्त, शिवकान्त, जितेन्द्र, मनोज मिश्रा एवं संस्था के अध्यक्ष सीके त्यागी शामिल है। अन्त में पत्रकार आशुतोष द्विवेदी के पिता के असामयिक निधन पर शोक प्रकट करते हुए कलाकारों ने मौन श्रद्वांजलि दी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment