.

आईएमए ने निकाली साइकिल रैली,नेशनल मेडिकल कमीशन बिल का किया विरोध

आजमगढ़:: नेशनल मेडिकल कमीशन बिल के विरोध में राष्ट्रीय स्तर पर इण्डिन मेडिकल एसोएिशन द्वारा 25 फरवरी से चल रही भारत यात्रा के परिपेक्ष्य में रविवार को जिला इकाई द्वारा चिकित्सकों मेडिकल व पैरामेडिकल के छात्रों ने विमती स्थित आईएमए भवन से प्रात: 7 बजे से साइकिल रैली निकाली जो नगर के प्रमुख मार्गों से होती हुई आईएमए भवन पर समाप्त हुई। रैली को सम्बोधित करते हुए उत्तर प्रदेश जोन 4 के प्रभारी व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार सिंह ने कहाकि नेशनल मेडिकल कमीशन बिल में अनेक खामियाँ है जो चिकित्सा क्षेत्र व जन साधारण के लिए घातक है। इसी विषय पर लोगों को जागरूक करते हुए सरकार का ध्यान आकर्षित करने हेतु इण्डिन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा पूरे देश में भारत यात्रा की जा रही है। जिसका समापन 25 मार्च को इन्दिरा गाँधी स्टेडियम नई दिल्ली में महा पंचायत के रूप में होगा जिसमें भारत वर्ष के 31 प्रदेशों की 1700 आईएमए की शाखाओं के 325000 से अधिक चिकित्सक प्रतिभाग करते हुए बिल का शान्ति पूर्ण ढंग से कानून दायरे में रहकर विरोध करेंगे। उन्होंने बताया कि उत्त प्रदेश में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सुधीर धाकरे प्रदेश सचिव डॉ. राजेश सिंह भारत यात्रा की संभाल रखा है। रैली में जिलाध्यक्ष डॉ. स्वस्ति सिंह, डॉ. अर्चना मैसी, डॉ. एके सिंह, डॉ. जीएन बर्नबाल, डॉ. अजीत पाण्डेय, अर्पण श्रीवास्तव आदि अनेक चिकित्सक प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment