.

.

.

.
.

पूर्वांचल विश्विद्यालय :: इंजीनियरिंग छात्रों ने शैक्षणिक भ्रमण में कंपनियों के उत्पादन केंद्रों की जानकारियां ली





जौनपुर:: वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय उमानाथ सिंह इंजीनियरिंग संस्थान के इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग विभाग के अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों का दल पांच दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण से रविवार को विश्वविद्यालय लौट आया। तकनीकी शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित शैक्षणिक भ्रमण में इंजीनियरिंग के 72 विद्यार्थियों ने उत्तरांचल के रुद्रपुर स्थित कई कंपनियों का भ्रमण कर व्यावहारिक जानकारियां हासिल की। समन्वयक प्रोफेसर बीबी तिवारी ने बताया कि इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने मिंडा कारपोरेशन,वरोक इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड, स्टार स ग्रुप कंपनियों के साथ ही अन्य कई उत्पादन केंद्रों का विजिट किया। इस दौरान विद्यार्थियों को उत्पादन, असेंबलिंग व निर्माण से जुड़ी जानकारियां विशेषज्ञों ने दी। सीसीटीवी के क्षेत्र में प्रयोग हो रही नई तकनीकी व कैमरे के निर्माण से जुड़ी जानकारियों से भी विद्यार्थी परिचित हुए। विद्यार्थियों के लिए स्टार ग्रुप द्वारा संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। जिसमें विशेषज्ञों ने कहा कि इंजीनियर बहुमूल्य प्रतिभा का धनी व्यक्ति होता है। लोक हित को ध्यान में रखकर कार्य करना चाहिए। शैक्षणिक भ्रमण में विद्यार्थियों के साथ इंजीनियरिंग के शिक्षक मनीषा यादव, विशाल यादव, पूनम सोनकर व सुधीर सिंह शामिल रहें। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment