.

.

.

.
.

विश्विद्यालय अभियान समीक्षा बैठक में संघर्ष समिति का विस्तार किया गया



आजमगढ़:: विश्वविद्यालय अभियान की मासिक समीक्षा बैठक बेलईसा स्थित कालेज ऑफ एडवांस स्टडीज़ में सम्पन्न हुई,जिसमें अभियान के लिए संघर्ष समिति का विस्तार किया गया। संघर्ष समिति में जनपद के विभिन्न वर्गों व क्षेत्रों के प्रबुद्ध,युवा एवं गणमान्य लोगों को जोड़ा गया। इस अवसर विश्वविद्यालय अभियान के संयोजक डा0 सुजीत भूषण ने कहा कि अभियान को मजबूती प्रदान करने के लिये जनपद,तहसील व ब्लाक स्तर पर युवाओं,शिक्षकों, अधिवक्ताओं, चिकित्सकों,प्रबुध्द,व गणमान्य जनों व महिलाओं को संघर्ष समिति में स्थान दिया गया है। संघर्ष समिति के अंतर्गत संरक्षक मण्डल,संयोजक मण्डल एवं संचालक मण्डल का गठन किया गया । जिला संरक्षक मण्डल में डा0 के0के0सिंह पालीवाल,इंद्रासन सिंह, डा0 सत्यप्रेम शास्त्री, हरिशंकर सिंह आदि जिला संयोजक मण्डल में ब्रिजेंद सिंह, राकेश गांधी, डा0कौशलेन्द्र विक्रम मिश्रा, डा0 विभा राय, डा0एस0यू0खान, हरिओम सिंह आदि तथा जिला संचालक मण्डल में सुनील दत्ता,शिवबोधन उपाध्याय, प्रमोद सोनकर,डा0 आर0के0सिंह,बालमुकुंद सिंह,हरिशंकर सिंह हिन्दू आदि को सम्मिलित किया गया। इसी प्रकार नगर संरछक मण्डल में डा0 शशि श्रीवास्तव,डा0अशोक श्रीवास्तव आदि नगर संयोजक मंडल में डा0वंदना द्विवेदी, डा0राना बानो आदि तथा नगर संचालक मण्डल में डा0 पूनम तिवारी,अनिता द्विवेदी,सुषमा चौबे, अमित कुमार सिंह आदि को सम्मिलित किया गया है। इसके अलावा डा0प्रवेश कुमार सिंह को शिच्छा प्रकोष्ठ के संयोजक, शैलेन्द्र सिंह को अधिवक्ता प्रकोष्ठ; का संयोजक, डा0अशोक सिंह को चिकित्सक प्रकोष्ठ का संयोजक बनाया गया है। कार्यक्रम की अध्यछता डा0सुजीत भूषण तथा संचालन सुनील दत्ता ने किया। 



Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment