.

.

.

.
.

निज़ामाबाद::विशाल मेले व लंगर के साथ सम्पन्न हुआ 3 दिवसीय सालाना महान गुरुमत समागम






निज़ामाबाद:: आजमगढ़ :: नगर के ऐतिहासिक गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब के तत्वावधान में आयोजित 3 दिवसीय सालाना महान गुरुमत समागम आज विशाल मेले व लंगर के साथ समाप्त हुआ। नगर स्थित गुरुनानक देव जी व गुरु तेग बहादुर जी की तपस्थली पर हर वर्ष सालाना गुरुमत की भांति इस वर्ष भी 16 मार्च से प्रारम्भ होकर 18 मार्च को पंथक विद्वान व विचारको के द्वारा गुरुवाणी व गुरुद्वारा परिसर में लगी प्रदर्शनी, लंगर व गुरु महाराज के दरबार मे मत्था टेकने वाले श्रद्धालुओं के साथ आयोजित गुरुमत महा समागम समाप्त हुआ। जिसमें गुरुद्वारा दुख:निवारण गुरू का ताल आगरा के सन्त बाबा प्रीतम सिंह जी, जत्थेदार अमर सिंह जी, जत्थेदार अमरीक सिंह जी बंडा वाले, कुलदीप सिंह कोमल गुरु का ताल आगरा ने अपनी वाणी में कहा कि अवर अल्लाह नूर को पाया कुदरत के सब बंदे , बीबी अमन दीप कौर गुरुद्वारा पटना साहिब ने अपनी वाणी में कहा कि हर मनतन व्यस्या सोई, जय जय कार करे। जब हरि परमेश्वर जिस जीव के ह्रदय में बस जाता है उसकी संसार में जय जयकार होती है। ज्ञानी रणजीत सिंह मनजीत सिंह व गुरुद्वारा बनारस के भाई रकम सिंह ने कहा कि किन्ही बजया कांसी ताँबा किन्हीं लौंग सुपारी संतों बंजया नाम गोविंद का ऐसी खेप हमारी , अमरजीत सिंह वाले सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों व अन्य प्रांतों से भारी संख्या में सिख सँगते नगर के गुरुद्वारा के जत्थेदार सतनाम सिंह जी महराज के द्वारा आयोजित ऐतिहासिक सालाना महान गुरुमत समागम में जहाँ प्रदेश व अन्य प्रदेश के सिख समुदाय के लोगो ने अपने अपने साधनों से गुरुद्वारा में निशुल्क स्वस्थ्य शिविर विभिन्न तरह की लगी प्रदर्शनी व विद्वानों के द्वारा गुरुवाणी व लंगर में हिस्सा लिया वही नगर व आसपास के अन्य समुदाय के लोगो ने गुरुद्वारा में लंगर छका और वहां मत्था टेका और विनती किया। अंत मे गुरुमत समागम के आयोजक जत्थेदार बाबा सतनाम सिंह जी व गुरु का ताल आगरा के सन्त बाबा प्रीतम सिंह जी ने आये हुये अतिथियों को सरोपा भेट किये। समागम में आने जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए थाने के प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार वर्मा के नेतृत्व में थाना पुलिस के अलावा अन्य पुलिस बल लगे रहे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment