आजमगढ-़ स्थानीय जिला क्षय रोग चिकित्सालय तथा वोलंटरी हेल्थ एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में 27 मार्च को रैली निकालकर विश्व टीबी दिवस मनाया गया तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक कक्ष में सहयोगी संस्थाओं तथा राष्ट्रीय पुनरीक्षित क्षय नियंत्रण कार्यालय के कर्मचारियों के साथ गोष्ठी की गई। जिसे मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ में हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । जिला अस्पतालपरिसर में स्थित जिला क्षय रोग नियंत्रण केंद्र राष्ट्रीय पुनरीक्षित क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम तथा वोलंटरी हेल्थ एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में 27 मार्च को दिन में 10:00 बजे मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एस के तिवारी तथा जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर परवेज अख्तर द्वारा हरी झंडी दिखाकर टीबी बीमारी के उपचार एवं लक्षण के संदेश को जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से रैली निकाली तथा हैंड बिल वितरित कराया साथ ही ध्वनि विस्तारक यंत्र द्वारा टीवी के लक्षण के बारे में अवगत कराया गया ।रैली जिला चिकित्सालय से निकलकर मुख्य चौक तकिया पहाड़पुर होते हुए पुनः जिला चिकित्सालय पहुंची तथा वहां पर एक गोष्ठी के रूप में परिवर्तित हुई जिसकी अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डॉ एस के तिवारी ने किया गोष्ठी में उपस्थित वोलंटरी हेल्थ एसोसिएशन ऑफ इंडिया के जिला समन्वयक रजनी कांत पांडे ने कहा कि टीबी देश की बड़ी समस्या है तथा 2025 तक जनपद आजमगढ़ सहित पूरे भारत को टीबी मुक्त करना है जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ परवेज अख्तर ने TV बीमारी के लक्षण के बारे में बताया कि दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी आना ,शाम के समय बुखार होना ,खांसते समय सीने व पीठ में दर्द होना ,बलगम के साथ कभी-कभी खून आना ,शरीर का वजन दिनो दिन घटना मुख्य रूप से टीवी के लक्षण है !जिन लोगों में यह लक्षण पाया जाए उन्हें बलगम परीक्षण केंद्रों पर भेजकर निशुल्क इलाज कराने के लिए प्रेरित किया जाए ताकि अपने जनपद देश से पोलियो की भांति टीबी को भी भगाया जा सके टीबी हारेगा तो ही देश जीतेगा गोष्ठी की अध्यक्षता कर रहे मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डॉक्टर एस के तिवारी ने विश्व टीबी दिवस के अवसर पर बोलते हुए कहा कि हमारे देश में टीबी मरीजों की संख्या सर्वाधिक है जो देश के लिए खतरा बना हुआ है !टीबी मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ोतरी से विश्व स्तर पर हम अपनी बात करने में अपने को समर्थ नहीं दिखते क्योंकि हमारे देश में टीवी मरीजों की संख्या ज्यादा है आज आवश्यकता है कि हम सभी मिलकर 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने में अपना सहयोग प्रदान करें ताकि भारत टीवी मुक्त हो सके । जनपद में टीवी मरीजों की संख्या काफी है जिसका मूल कारण है कि टीवी बीमारी के प्रति जागरूकता का अभाव। रैली तथा गोष्ठी में सीनियर टीबी सुपरवाइजर मंगला प्रसाद श्रीवास्तव, वरुण श्रीवास्तव, अतुल सिंह ,अमित सिंह, काउंसलर ,कमलेश श्रीवास्तव ,योगेंद्र ,प्रदीप चौबे, आशीष ,सुनील कुमार तथा लैब टेक्नीशियन अमित सिंह ,अतुल सिंह ,रमेश चौहान ,शिव प्रकाश, सहित सहयोगी संस्थाओं के पदाधिकारी व वालंटियर उपस्थित रहे सभी ने 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने में अपना भरपूर सहयोग देने का संकल्प लिया ।
Blogger Comment
Facebook Comment