आजमगढ़ 27 मार्च 2018 -- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने बताया है कि 29, 30 व 31 मार्च को क्रमशः महावीर जयन्ती, गुड फ्राइडे व हजरत अली के जन्मदिन का सार्वजनिक अवकाश है। वित्तीय वर्ष 2017-18 का अन्तिम कार्य दिवस होने के कारण उक्त तिथि को विभागों/कार्यालयों से अत्यधिक राजकीय लेन-देन की सम्भावना है। अतः उक्त तिथि को जनपद के कोषागार/समस्त उप कोषागार एवं सरकारी लेन-देन करने वाली बैंक शाखाओं को न केवल खोला जाना अपितु उनके अतिरिक्त समय तक कार्य करते रहना आवश्यक है।
30 व 31 मार्च 2018 को सरकारी लेन-देन हेतु जनपद के कोषागार/समस्त उप कोषागार तथा सरकारी लेन-देन करने वाली समस्त बैंक शाखायें/कार्यालय समय से खुली रहेगी तथा 29 मार्च को पड़ने वाले महावीर जयन्ती के सार्वजनिक अवकाश पर जनपद के कोषागार/समस्त उप कोषागार एवं सरकारी लेन-देन करने वाली बैंक शाखाओं को खोलने के निर्देश दिये गये हैं।
उन्होने मुख्य शाखा प्रबन्धक/शाखा प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक आजमगढ़, लालगंज, फूलपुर, शाखा प्रबन्धक इलाहाबाद बैंक, शाखा सिकुर्दीपुर (बूढ़नपुर), जीयनपुर तथा शाखा प्रबन्धक यूनियन बैंक आॅफ इण्डिया शाखा मेंहनगर को आदेशित किया है कि 29, 30 व 31 मार्च को जनपद के कोषागार/समस्त उप कोषागर एवं सरकारी लेन-देन करने वाली बैंक शाखाओं को प्रतिदिन की भांति खुले रहेंगे तथा वित्तीय वर्ष 2017-18 के अन्तिम कार्यदिवस को रात्री 12.00 बजे तक सरकारी भुगतान हेतु राजस्व प्राप्तियों के लिए खुले रहेंगे, साथ ही साथ राजकीय लेन-देन से सम्बन्धि सूचना व लेखा समय से शासन व महालेखाकार उ0प्र0 को प्रेषित किये जाने हेतु राज्य सरकार के लेन-देन से सम्बन्धित लेखा अगले कार्यदिवस मे कोषागार को प्रेषित करेंगे।
Blogger Comment
Facebook Comment