.

उद्यमियों की समस्याओं का गुणवत्ता युक्त निस्तारण समयबद्ध ढ़ंग से किया जाय-जिलाधिकारी


आजमगढ़ 27 मार्च 2018 -- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेेदी ने निर्देश दिये हैं कि उद्यमियों की समस्याओं का गुणवत्ता युक्त निस्तारण समयबद्ध ढ़ंग से किया जाय, इसमे किसी भी स्तर पर शिथिलता नही होनी चाहिए। उक्त निर्देश जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित जिला स्तरीय उद्योग बन्धु/स्व रोजगार बन्धु की बैठक की अध्यक्षता करते हुये दिये।
समीक्षा के दौरान औद्योगिक आस्थान मे निर्वाद विद्युत वितरण के सम्बन्ध मे जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि एक सप्ताह के अन्दर कार्यवाही सुनिश्चित करें। नवीन औद्योगिक क्षेत्र के निर्माण के सम्बन्ध मे चकबन्दी विभाग ने समिति को अवगत कराया कि गम्भीर वन 15 एकड़ भूमि इस कार्य हेतु चिन्हित की गयी है परन्तु यूपीएसआईडीसी ने बताया कि कम से कम 50 एकड़ जमीन इसके लिये होना अनिवार्य है, प्रस्ताव प्रेषित किया गया है।
इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने एकल मेज व्यवस्था/निवेश मित्र योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम आदि की भी विस्तृत समीक्षा करते हुये शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दियेे। औद्योगिक एवं व्यापारिक सुरक्षा फोरम मे कोई शिकायत नही बतायी गयी। बैठक मे एडीएम वित्त/राजस्व सहित विभिन्न विभागों के सम्बन्धित अधिकारीगण तथा उद्यमी बन्धु उपस्थित रहे। बैठक का संचालन उपायुक्त उद्योग द्वारा किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment