.

2 से 16 अप्रैल तक चलेगा संचारी रोग पखवाड़ा तथा जेई टीकाकरण विशेष अभियान



जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की बैठक में दिए निर्देश 
आजमगढ़ 27 मार्च 2018 -- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार विशेष संचारी रोग पखवाड़ा तथा जेई टीकाकरण विशेष अभियान 2 अप्रैल से 16 अप्रैल तक मनाया जायेगा। उन्होने बताया कि विशेष संचारी रोग पखवाड़ा प्रदेश के 38 जनपदों मे चलाया जा रहा है जिसमे जनपद आजमगढ़ भी सम्मिलित है। पखवाड़ा का मुख्य उद्देश्य मच्छरों एवं दूषित पानी से फैलने वाली बीमारी पर सघन एवं प्रभावी नियन्त्रण करना है।
उक्त जानकारी जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार मे आयोजित वेक्टर जनित रोग के निवारण हेतु अन्तर विभागीय समन्वय समिति एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत ंिजला स्वास्थ्य समिति के सौजन्य से जेई विशेष टीकाकरण के तहत जिला टास्क फोर्स एवं जिला समन्वय समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये दिये। इस अवसर पर उन्होने बताया कि मस्तिष्क ज्वर की बीमारी विगत कई वर्षों से एक बड़ी समस्या बनी हुई है। एइएस/जेई पर नियन्त्रण हेतु जनपद मे यह पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है जिसमे सभी सम्बन्धित विभाग इस बीमारी की रोकथाम हेतु कार्य योजना बनाकर कार्यक्रम को शत प्रतिशत सफलता पूर्वक सम्पन्न करायेंगे ताकि इस बीमारी से निजात मिल सके।
श्री द्विवेदी ने बताया कि इस पखवाड़ा का नोडल विभाग चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हैैै, जिनका दायित्व है कि 1 से 15 वर्ष के सभी छूटे हुये बच्चों का जेई टीकाकरण, दिमागी बूखार की रोकथाम के विषय मे जागरूकता अभियान चलाने के साथ ही समस्त प्रभावी क्षेत्रों मे फागिंग/लार्वीसाइडल का छिड़काव करेंगे। उन्होने कहा कि समिति की बैठकें प्रति माह नियमित रूप से की जाये तथा शिक्षा विभाग यह सुिनश्चित करे कि प्रार्थना के समय स्कूली बच्चों को इस बीमारी के प्रति जागरूक किया जाये। उन्होने बताया कि इसके अतिरिक्त आइसीडीएस ग्राम विकास एवं पंचायती राज, नगर निगम/शहरी विकास, कृषि, पशुपालन, दिव्यांक कल्याण, स्वच्छ भारत मिशन आपूर्ति आदि विभागों का इस कार्यक्रम मे विशेष सहयोग करना है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि तत्काल अन्तर विभागीय समन्वय कर सभी विभागों के जनपद एवं ब्लाक स्तरीय नोडल अधिकारियों को चिन्हित करते हुये विभिन्न गतिविधियों के सम्पादन हेतु कार्य योजना तैयार कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु उत्तरदायी निर्धारण करें। उन्होने इसके व्यापक प्रचार-प्रसार पर बल देते हुये कार्य्रक्रम के सभी गतिविधियों को समयबद्ध तरिके से सफलता पूर्वक संचालन करने हेतु सभी आवश्यक कार्यवाही पूर्ण कर अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिये।
बैठक का संचालन मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया। इस अवसर प्राचार्य मेडिकल कालेज एसआइसी, एडीसनल सीएमओ गण सहित विभिन्न विभागों के सम्बन्धित अधिकारी गण उपस्थित रहे।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment