.

निराश्रित विधवाओं की पुत्रियों के विवाह हेतु अनुदान योजना में 6 को दी गयी अनुदान राशि

आजमगढ़ 27 मार्च 2018 -- मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया है कि उ0प्र0 सरकार के महिला कल्याण विभाग द्वारा संचालित पति की मृत्यु उपरान्त निराश्रित विधवाओं की पुत्रियों के विवाह हेतु अनुदान योजनान्तर्गत पात्र 6 आवेदकों क्रमशः जरीना पत्नी स्व0 जंजाली, ग्राम सखिया पोस्ट ककरहटा जिला आजमगढ़, अफसरी पत्नी स्व0 अंसार अहमद, मोहल्ला कुण्डीगढ़ हरिजन बस्ती जिला आजमगढ़, चनजोता पत्नी स्व0 सुजई, ग्राम व पोस्ट भैसहां जिला आजमगढ़, पार्वती पत्नी स्व0 भुट्टी, ग्राम बालमपट्टी पोस्ट भैसहां जिला आजमगढ़, अमरावती देवी पत्नी स्व0 लखन, ग्राम उकरौड़ा पोस्ट हाफिजपुर जिला आजमगढ़, को जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी के द्वारा स्वीकृति प्रदान करने के उपरान्त प्रत्येेक आवेदक को रू0-10000 (रू0 दस हजार) मात्र की दर से अनुदान की धनराशि कोषागार द्वारा इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाते मे तथा विधवा से विवाह करने पर दम्पत्ति को पुरस्कार योजनान्तर्गत 1 आवेदक को रू0-11000(रू0 ग्यारह हजार) मात्र पुरस्कार की धनराशि कोषागार द्वारा इन्टरनेट बैंकिंग के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाते मे जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा प्रेषित की गयी है। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment