जहानागंज ::आजमगढ़:: स्थानीय विकास खण्ड के कस्बा मे स्थित बगईचा मुहल्ले मे मंगलवार की सुबह 11 बजे पी जी आई के प्राचार्य डा आर पी शर्मा ने अपनी टीम लेकर पंहुचे और लोगो को टी बी के लक्षण के बारे मे विस्तार से जानकारी दी ।डा आर पी शर्मा ने बताया कि इस समय विश्व मे सबसे अधिक टी बी के मरीज भारत मे है,इसलिए इसके रोक थाम और जागरूकता पर बल दिया जा रहा है। इन्होने आगे बताया कि जो टी बी का मरीज अपना ईलाज बीच मे छोड देता है और समय से दवा नही करता है उसको बाद मे एम आर डी टी बी मल्टी ड्रग रजिस्टेन्ट टी बी हो जाती है,यह बहुत खतरनाक है और की इसकी दवा मंहगी होने के साथ ही साईड इफ़ेक्ट भी देती है,इस समय भारत मे प्रति वर्ष सत्तर हजार एम डी आर टी बी के मरीज हो रहे है। इन्होने आगे बताया कि अगर पन्द्रह दिन से ज्यादा खासी आए या खांसी मे खून आए तो तुरंत नजदीकी सरकारी अस्पताल मे अपनी जाच कराए और टी बी पाए जाने पर पूरे कोर्स की दवा करे। टीम ने कसबे के हाजी मंजूर,हाजी बसीर,हाजी इद्रीश,मु रहीम,लल्लू,इकबाल अहमद के घर जाकर टी बी की जांच भी किया । टीम साथ डा आनन्द विहार,डा नियाज हुसैन,डा पवन विश्वकर्मा सहित तीस एम बी बी एस के छात्र भी थे। इस मौके पर जहानागंज के स्वास्थ शिक्षा अधिकारी अरूण कुमार,डा फिरोज आलम,सहित वहा की आशा बहुए भी उपस्थित थी।
Blogger Comment
Facebook Comment