आजमगढ़ :: जनपद न्यायाधीश समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने इटौरा स्थित मण्डलीय जेल का औचक निरीक्षण मंगलवार की दोपहर बारह बजे से दो बजे तक किया । दो घंटे के गहन निरिक्षण में कोई आपत्ति जनक सामान नही मैला । निरीक्षण मे जिला जज,जिलाधिकारी आजमगढ़,एस पी सीटी के साथ मे जेल अधीक्षक भी थे। जिलाधिकारी ने बताया कि हम लोगों ने हुत सघन चेकिंग किया है यहाँ तक की कुछ कैदिओ का बिस्तर भी पलट कर देखा गया लेकिन सब ठीक था। वही जेल अधीक्षक अनिल कुमार गौतम ने बताया कि इस समय जेल मे कुल 1013कैदी है, इसमे से 06 बालक और 41महिलाए है। जेल परिसर में कुल 32 सीसी टीबी कैमरा लगा है जो काम कर रहा है और जल्द ही जैमर भी चालू हो जाएगा। हम प्रतिदिन एक बैरक की सघन चेकिग करते है। आज जेल मे चार डाक्टरो की मेडिकल टीम कैदियो का स्वास्थ परीक्षण कर रही है इसमे आख,कान,नाक,हड्डी,सम्बन्धित रोगो की जांच होती है। जिलाधिकारी महोदय ने महिला बैरक मे महिलाओ से भोजन और बच्चो को दूध फल के बारे मे पूछा सभी ने बताया की सर सबकछ मिलता है। निरीक्षण मे एसओजी और पीएसी के साथ कई थाने की फोर्स भी थी।
Blogger Comment
Facebook Comment