मार्टिनगंज/आजमगढ़ तहसील मुख्यालय पर स्थित केवी इण्टरकॉलेज के प्रांगण में गरीबी उन्मूलन सेवा समिति द्वारा आयोजित सर्व धर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 8 जोड़ों ने एक दूसरे को वर माला पहनाकर दाम्पत्य जीवन में प्रवेश किया। इस अवसर पर उपस्थित मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख भूपेंद्र सिंह मुन्ना द्वारा तथा अन्य अतिथियों द्वारा वर वधु को आशीर्वाद प्रदान किया गया । तहसील मुख्यालय पर स्थित प्रांगण में क्षेत्र की गरीबी उन्मूलन समिति द्वारा आयोजित सर्वधर्म सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आठ वर वधु ने एक दूसरे को माला पहनाकर जीवन भर साथ रहने का लिया संकल्प । सबसे पहले शिशिम पुत्री छटंकी की सरावां वरदह. जिला आजमगढ़ ने अभय पुत्र अशोक कुमार कदहरा देवकली केराकत जौनपुर वरमाला पहनाया दूसरे नंबर पर कविता पुत्री श्री अरविंद मनीक्षा जौनपुर ने रोहित पुत्र फूलचंद बनगांव मार्टिनगंज आजमगढ़ को वरमाला पहनाया प्रियंका पुत्री बीरबहखदुर अस्ई मोलनापुर आजमगढ़ ने संदीप पुत्र सुंदरलाल घोणवा हरदोई । मनीषा पुत्री रम्मन प्रसाद ग्राम मनवल करंजाकला जौनपुर ने पिंटू पुत्र रामअचल ओढ़ ली सोनी पुर जौनपुर को वरमाला पहनाया नीलम पुत्री दयाराम बदलापुर जौनपुर ने प्रदीप पुत्र फिरतु ग्राम बढगहन वरदह. आजमगढ़ को वरमाला पहनाया आजमगढ़ रेशमा पुत्री मेढी लसडाखुर्द जिला आजमगढ़ ने राहुल पुत्र पुनीत मछली शहर जौनपुर को वरमाला पहनाया, कुसुम पुत्री गणेश लसडाखुर्द आजमगढ़ द्वारा वीरेंद्र पुत्र अशोक केराकत जौनपुर इस तरह 8 जोड़ों ने एक दूसरे को माला पहना कर है जीवन भर साथ रहने का संकल्प लिया। उपस्थित मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख ठेकमां बसपा नेता भूपेन्द्र सिंह मुन्ना के द्वारा सामूहिक विवाह में उपस्थित वर-वधू को आशीर्वाद दिया तथा जीवन एक दूसरे के साथ व्यतीत करने का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर भूपेन्द्र सिंह मुन्ना ने कहा कि यह कार्यक्रम गरीबी उन्मूलन सेवा समिति द्वारा आयोजित कर क्षेत्र के गरीबों एवं मजदूरों के लिए जिनके द्वारा परिवारिक और आर्थिक कमजोरी के चलते शादी विवाह नहीं किया जा सकता था गरीबी उन्मूलन सेवा समिति के संयोजक अमर बहादुर के द्वारा एक सहारा बने और क्षेत्र के लिए यह कार्यक्रम एक मिसाल है। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक बेच्ई सरोज ने भी वर वधु को आशीर्वाद दिया और उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। भाजपा नेता बजरंग बहादुर सिंह ठाकुर प्रसाद सिंह ग्राम प्रधान मिंटू यादव रणविजय यादव विजय सिंह श्रवण कुमार सत्येंद्र कुमार रमेश जयसवाल उर्फ गुड्डू साकेत राय बृजेश पांडे अमित यादव सुक्खु प्रसाद यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।प्रत्येक जोडें को गृहस्थी के सभी समान दिया गया । आयोजक मण्डल की तरफ से अमरबहादुर एवं रमेश जयसवाल द्वारा कार्यक्रम में सहयोग करने वाले क्षेत्र वासियों का आभार व्यक्त किया।
Blogger Comment
Facebook Comment