.

राजकीय पालिटेक्निक में कलात्मक मौलिक अभिव्यक्ति प्रतियोगिता के विजेता हुए सम्मानित

आजमगढ़:: नगर में स्थित राजकीय पालिटेक्निक में कलात्मक मौलिक अभिव्यक्ति प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को नपा अध्यक्ष श्रीमती शीला श्रीवास्तव ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। नीलेश त्रिपाठी विद्युत अभियंत्रण ने बेटी बचाओं पर मार्मिक संदेश चित्रों में उकेर कर प्रथम स्थान हासिल किया। प्रतिभा कुशवाहा, सिविल अभियंत्रण ने डिजिटल इण्डिया थीम पर कलात्मक संदेश देकर दूसरा स्थान जबकि रश्मि पाठक ने बेटी बचाओं की चित्रात्मक प्रस्तुति पर प्रतियोगिता का तीसरा स्थान हासिल किया। सांत्वना पुरस्कार मोहिनी यादव, सिविल अभियंत्रण शिवम मिश्रा, सिविल अभियंत्रण एवं साक्षी यादव सिविल अभियंत्रण को प्राप्त हुआ। 
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्रीमती शीला श्रीवास्तव ने कहा कि कला जीवन के विविध आयामों का समझने का सुगम साधन है, बच्चों की कल्पनाशीलता अक्सर मार्मिक और मासूम संदेश दे जाती है, जो समाज के विभिन्न आयामों को समझने में हमारी मदद करता है। पालिटेक्निक के बच्चे निसंन्देह एक कुशल इंजीनियर बनने की राह पर है संवेदनशील कलात्मक मौलिक अभिव्यक्ति उन्हे सम्पूर्णता प्रदान करता है।
राजकीय पालिटेक्निक के प्रधानाचार्य इफ्तेखार अहमद ने कलात्मक मौलिक अभिव्यक्ति प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाए देते हुए शेष प्रतिभागियों को निराश नहीं होने वरन अगली प्रतियोगिता में पूरी तैयारी के साथ विजेता का ताज वरण करने की सलाह दी। उन्होने कहा नवाचार हमारे पालिटेक्निक की परम्परा रही है। कुशाग्र प्रतिभाएं देश की सेवा में संवेदनशीलता के साथ योगदान करे सके इस हेतु विभिन्न आयामों और संदर्शो की तैयारी प्राविधिक शिक्षण संस्थाएं कराती है।
इस दौरान धीरेन्द्र सिंह, सुभाष शुक्ला, जगदीश प्रसाद, कु खुशबू गुप्ता, कु पिया राय, संतोष कुमार, प्रेमानन्द पटेल, रामनगीना सिंह, राजनरायण प्रसाद, अंशुमान, देवाशीष श्रीवास्तव, सैमुल्लाह अंसारी, नित्यानन्द यादव, अरविन्द कुमार यादव, श्यामलाल, संजय, दुलारे,राजू मौर्य, सहित पालिटेक्निक के सभी स्टाफ व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment