आजमगढ़:: विगत 8 मार्च को चण्डेश्वर बाजार में एक गैर जनपद के पुलिस अधिकारी के वाहन से दबकर बाजार निवासी शिवम सिंह पुत्र अवधेश सिंह की मौत हो गयी थी । सोमवार की शाम गांधीगिरी टीम ने मृत शिवम की आत्मा के शांति के लिए कैंडिल मार्च निकाला। कैंडिल मार्च इटौरा से निकलकर चण्डेश्वर बाजार में जा कर समाप्त हुआ। कैंडिल मार्च में गांधी गिरी टीम के संयोजक के साथ ही श्री दुर्गा जी पीजी कालेज के छात्र भी मौजूद थे। बाजार में पहुंचने के बाद गांधी गिरी टीम के सदस्य व कालेज के छात्रों ने दो मिनट का मौन रखकर गतात्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया। गांधी गिरी टीम के संयोजक विवेक पाण्डेय ने कहाकि शिवम सिंह एक होनहार छात्र था इस असामयिक मृत्यु की घटना ने सभी छात्रों को झकझोर कर रख दिया। पूरा परिवार शोकाकुल है। उन्होने कहाकि जब तक शिवम सिंह को न्याय नहीं मिल जाता हमारा संघर्ष जारी रहेगा। इस अवसर पर प्रिन्स सिंह, अंकुर सिंह, सत्यम चौबे, निखिल सिंह, सौरभ सिंह, विकास सिंह, आनन्द चौबे, प्रद्युम्न सिंह, चंचल, गोलू आदि छात्र मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment