.

.

.

.
.

बिना रीपर की कम्बाईन मशीन से फसल कटी तो मशीन होगी ज़ब्त : मण्डलायुक्त


समीक्षा बैठक से अनुपस्थित रहने पर चार अधिकारियों का वेतन काटने का निर्देश
आज़मगढ़ 13 मार्च -- मण्डलायुक्त के.रविन्द्र नायक ने कहा है कि प्रायः यह देखने में आता है कि फसलों की कटाई में लगी कम्बाईन मशीन में रीपर नहीं होने से फसलें ज़मीन के पास से नहीं कट पाती हैं, जिसके परिणामस्वरूप खेतों में फसलों के अवशेष काफी अधिक मात्रा में रह जाते है,ं इससे एक तरफ जहां पशुओं के चारे हेतु की समस्या उत्पन्न होती है वहीं अधिकतर किसान उन अवशेषोें को नष्ट करने के लिये उसमें आग लगा देते हैं जो वातावरण को दूषित करता है। उन्होंने आगाह किया कि यदि बिना रीपर लगी कम्बाईन मशीन को गेहूूॅ आदि की कटाई में उपयोग करते हुए पाया जाता है तो उक्त मशीन को ज़ब्त करते हुए सरकार के हवाले कर दिया जायेगा। इसके साथ ही उन्होनें यह भी कहा कि यदि कहीं भी खेतों के अवशेष जलाते हुए पाया जाता है तो सम्बन्धित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए उन्हें जेल भेजने की कार्यवाही की जायेगी। मण्डलायुक्त ने इस सम्बन्ध में समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को निरन्तर भ्रमणशील रह कर इन मामलों पर सतर्क नज़र रखने का निर्देश देते हुए कहा कि यह अत्यन्त संवेदनशील मामला है इसमें किसी के प्रति किसी प्रकार की ढिलाई नहीं होनी चाहिये। मण्डलायुक्त श्री नायक ने उक्त बाते मंगलवार को अपने कार्यालय के सभागार में आयोजित विकास कार्यक्रमों, कानून व्यवस्था तथा कर एवं करेत्तर वसूली आदि की समीक्षा के दोैरान कही। बैठक में आज़मगढ़ एवं बलिया उप संचालक चकबन्दी तथा मऊ एवं बलिया के खनन अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए मण्डलायुक्त ने इन चारों अधिकारियों का ‘नो वर्क, नो पे’ के सिद्धान्त के आधार पर वेतन रोकने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि नलकूप एवं सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियन्ताओं को निर्देशित किया कि मण्डल में जिन तालाबों को आगामी माह में भरा जाना है उसका पूरा रोस्टर तैयार कर तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त ने माध्यमिक शिक्षा एवं बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा के दौरान तीनों जनपद के ज़िलाधिकारियों एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जो भी फर्ज़ी प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी कर रहे हैं उन्हे चिन्हित करते हुए उसका विवरण तैयार कर सम्बन्धित ज़िलाधिकारी समीक्षा उपरान्त उनके विरूद्ध नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। इसके साथ ही स्कूलों का निरीन्तर भ्रमण करें जो भी अध्यापक अनुपस्थित पाये जायें, उनका नो वर्क नो पे के सिद्धान्त पर वेतन रोक दिया जाये। श्री नायक ने यह भी निर्देश दिया कि निलम्बित अध्यापकोें को यदि ग़लत ढंग से सवेतन बहाल कर दिया गया है तो सम्बन्धित अधिकारी तथा लेखा सहायक को उसका ज़िम्मेदार मानते हुए उनसे भुगतान किये गये वेतन की वसूली भी सुनिश्चित की जाये।
मण्डलायुक्त के.रविन्द्र नायक ने समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि विगत दिनों जनपद बलिया में कतिपय लोगों द्वारा एसीएमओ के साथ मारपीट कर उन्हें गम्भीर रूप से घायल कर दिया गया जिसकी एफआईआर अभी तक दर्ज नहीं कराई गई है। इस पर मण्डलायुक्त ने सख्त नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए सीएमओ बलिया को निर्देशित किया कि तत्काल एफआईआर दर्ज करायी जाये। इसी के साथ उन्होंने पुलिस अधीक्षक बलिया को भी इसमें तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। श्री नायक ने जनपद बलिया एवं आज़मगढ़ में ज़िला योजना की स्थिति खराब पाये जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए दोनों जनपद के मुख्य विकास अधिकारियों को इसकी समीक्षा का निर्देश दिया, इसी प्रकार पीएमजीएसवाई में जनपद मऊ की स्थिति असंतोषजनक पाये जाने पर निर्देश दिया कि टेण्डरिंग का कार्य तत्काल पूरा कराते हुए अपेक्षानुसार प्रगति लायी जाये। मण्डलायुक्त ने छुट्टा पशुओं द्वारा खड़ी फसलों को नुकसान पहुचायें जाने के सम्बन्ध में सभी ज़िलाधिकारियों को निर्देश दिया कि गावों ंमें स्थित चारागाहों को विकसित करायंे तथा छुट्टा पशुओं को उन चारागाहों में ही रखने हेतु अपने स्तर से कार्यवाही करें। श्री नायक ने ग्रामों के उर्जीकरण के सम्बन्ध में मुख्य अभियन्ता विद्युत को निर्देशित किया कि जनपद बलिया एवं मऊ में नदी के उस पार कई गावों ऐसे हैं जो असाध्य हैं और वहां उर्जीकरण भी नहीं किया गया है, ऐसे गावों में वैकल्पिक उर्जा संयन्त्रों की स्थापना कर गावों को उर्जीकृत करें। इसी प्रकार बड़ी संख्या में ऐसे गावॅ भी हैं जहां विद्युतिकरण तो हुआ है परन्तु लोगों द्वारा कनेक्शन नहीं लिया गया है बल्कि कटिया कनेक्शन के माध्यम से विद्युत उपभोग कर रहे हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि ऐसे गावों में कनेक्शन आवंटन हेतु कैम्प का आयोजन करें, यदि इसके बाद भी लोग कटिया कनेक्शन का उपयोग करते हुये पाये जायें तो उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जाये। मण्डलायुक्त ने पेयजल व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधीक्षक अभियन्ता जल निगम को निर्देश दिया कि जनपद बलिया में बहुत अधिक गावॅं आर्सेनिक से प्रभावित हैं उन गावों में स्वास्थ्य के दृष्टिगत शुद्ध पेयजल की व्यवस्था तत्काल सुनिश्चित की जाये। इसके अलावा चिन्हित किये गये इन्सेफलाईटिस प्रभावित क्षेत्रों में पाईप लाईन स्थापित किये जाने की अद्यतन स्थिति से तीन दिन के अन्दर अवगत कराया जाये। उन्होंने 262 गावों को कुपोषणमुक्त करने तथा ओडीएफ करने हेतु अब तक की गयी कार्यवाही का पूर्ण विवरण तैयार तत्काल उपलब्ध कराने के लिए पंचायती राज विभाग तथा आईसीडीएस को निर्देशित किया। मण्डलायुक्त श्री नायक ने निर्देश दिया कि हाल ही में सम्पन्न यूपी बोर्ड परीक्षाओं की कापी मूल्यांकन हेतु केन्द्रों पर की गयी व्यवस्थाओं का बार बार जायज़ा लें तथा जो भी कमियाॅं मिले उसे पहले ही पूर्ण करलें। उन्होंने कहा कि मूल्यांकन में कोई अव्यवस्था नहीं होनी चाहिए। उन्होंने आगमी दिनों में प्रारम्भ हो रही गेहूॅं खरीद के भी सारे इन्तेज़ामात पहले ही मुकम्मल कर लेने का निर्देश दिया। उन्होंने सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के आवंटन के सम्बन्ध में कहा कि प्रायः खुले में मतदान होने के कारण वहाॅं विवाद आर मारपीट की स्थिति उत्पन्न हो जाया करती है। उन्होंने निर्देश दिया रिक्त दुकानों के आवंटन के प्रस्ताव हेतु खुली बैठक कराई जाय परन्तु मतदान हर हालत में गुप्त होना चाहिए। इसमें लापरवाही अक्षम्य होगी। बैठक में मण्डलायुक्त द्वारा श्रावस्ती माडल के आधार पर भूमि विवाद का निस्तारण, एण्टी भू-माफिया टास्कफोर्स, राजस्व वादों का निस्तारण, अवैध खनन आदि बिन्दुओं की भी विस्तार से समीक्षा की गयी तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर पुलिस उप महानिरीक्षक विजय भूषण, जिलाधिकारी आज़मगढ़ चन्द्रभूषण सिंह, डीएम मऊ प्रकाश बिन्दु, डीएम बलिया सुरेन्द्र विक्रम, पुलिस अधीक्षक बलिया अनिल कुमार, संयुक्त विकास आयुक्त हरिश्चन्द्र वर्मा, आज़मगढ़ एवं बलिया के मुख्य विकास अधिकारी क्रमशः अभिषेक सिंह एवं सन्तोष कुमार, अपर आयुक्त राजेन्द्र कुमार, अपर आयुक्त वित्त शिव सिंह, उप निदेशक अर्थ एवं संख्या राजाराम यादव, आज़मगढ़ एवं मऊ के एडीएम क्रमशः लवकुश कुमार त्रिपाठी एवं डीपी पाल अन्य सम्बन्धित मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारी उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment