.

सम्मानजनक मानदेय की मांग, आक्रोशित शिक्षकों ने फूंका सीएम व शिक्षामंत्री का पुतला

आजमगढ़ं:: उप्र माध्यमिक वित्तविहीन शिक्षक महासभा द्वारा बोर्ड परीक्षाओं के कापियों के मूल्यांकन के बुधवार को पांचवें दिन भी शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया गया। शिक्षक महासभा के प्रदेश महासचिव अजय सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में सैंकड़ो ंमाध्यमिक शिक्षक राजकीय बालिका इण्टर कालेज के मुख्य गेट पर प्रदेश के मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री का प्रतिकात्मक पुतला दहन किया। प्रदेश महासचिव अजय सिंह ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहाकि सरकार ने अपने संकल्प पत्र में वित्त विहीन शिक्षकों को सम्मान जनक मानदेय देने का वादा किया था। सम्मान जनक मानदेय देने के बजाय पूर्ववर्ती सरकार द्वारा दिये जा रहे अल्प मानदेय को भी बंद कर दिया। आज प्रदेश नेतृत्व के आह्वाहन पर पूरे प्रदेश में अलग अलग जनपदों में पुतला दहन करने कार्य किया जा रहा है। अगर सरकार हमारे मानदेय को नही देती है तो कड़ा से कड़ा संघर्ष करने के लिए हम वित्तविहीन शिक्षक तैयार है। जनपद के चारों मूल्यांकन केन्द्रों पर शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन बहिष्कार आंदोलन को गति देने के लिए सहयोग करने पर प्रदेश महासचिव अजय सिंह एडवोकेट ने माध्यमिक शिक्षक गुट रामजन्म सिंह को धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान डा.सुधीर कुमार श्रीवास्तव, श्याम नरायन सिंह,अच्युतानन्द त्रिपाठी, पंकज सिंह ,दिनेश सिंह ,विरेन्द्र सिंह, अंशुमन राय, महादेव यादव, रविशंकर, अमरनाथ सिंह, शेर बहादुर सिंह यादव, विजय प्रकाश सिंह समेत सैकड़ों शिक्षकों ने पुतला दहन किया।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment