दीदारगंज/आजमगढ़:: मार्टिनगंज तहसील के अन्तर्गत श्रावस्ती मॉडल के तहत तहसीलदार मार्टिनगंज मनीष कुमार द्वारा बुधवार को कई गांवों में हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें मतलुबपुर गाँव के गाटा संख्या 168 चकमार्ग पर अल्ताफ पुत्र पुत्तन के अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया तथा गडाईपुर गांव में चारागाह पर हुए राकेश पुत्र दुबारी के अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया, इसी क्रम में बेलाऊ गाव मे चकमार्ग, सैदमुइया गावों में कब्रिस्तान व फतूही गांव में चकमार्ग पर से अवैध अतिक्रमण को राजस्व व पुलिस बल की सहायता से तहसीलदार मनीष कुमार द्वारा हटवाया गया। इस मौके पर लेखपाल शाहिना खाँ, रामसिंगर, समरजीत यादव, सुजीत मौर्य, राजेश कुमार, रनबहादुर व राजाराम सहित राजस्व कर्मी व पुलिस बल उपस्थित थे। तहसीलदार मनीष कुमार द्वारा सभी भू माफियाओं को चेतावनी दी गयी कि यदि कोई भी व्यक्ति सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी जो भी हो।
Blogger Comment
Facebook Comment