.

लेखपाल पर अभद्रता का आरोप लगा ग्रामीण व महिलाओं ने एसपी सिटी व एसडीएम से लगाई गुहार



एसपी सिटी व एसडीएम ने ग्रामीणों को जांच का दिया आश्वासन 
मार्टीनगंज/आजमगढ़:: तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत आमगांव एवं तहसील क्षेत्र के दर्जनों गांव के क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान द्वारा आमगांव के लेखपाल द्वारा गांव में जाकर के अतिक्रमण हटाने के नाम पर धनउगाही का आरोप एवं अभद्रता का आरोप लगाते हुए एसडीएम का घेराव किया । एसडीएम ने शिकायत पत्र लेकर जांचोपरांत कार्रवाई का भरोसा दिलाया। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत आमगांव में विगत 14 मार्च को नियुक्त लेखपाल द्वारा गांव में जाकर अतिक्रमण किए लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की धमकी देने एवं कार्रवाई शिथिल करने के नाम पर धन की मांग करने तथा गांव मे महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाकर आम गांव के ग्रामीणों ने महिलाओं के साथ प्रदर्शन किया । साथ में विकासखंड के क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम प्रधान भी मौके पर उपस्थित थे। महिलाओं ने कहा कि लेखपाल द्वारा गांव में जाकर उनके जमीन में सरकारी जमीन के अतिक्रमण को बता कर उनके साथ अशोभनीय व्यवहार किया गया साथ में धन की भी मांग की गई और गंभीर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। इसको लेकर उप जिलाधिकारी इन्द्रभान तिवारी के कार्यालय के सामने ग्रामीणों द्वारा प्रदर्शन किया गया साथ में उनको शिकायती पत्र भी दिया गया । इसके बाद ग्रामीणों ने जिला मुख्यालय पंहुच पुलिस अधीक्षक नगर को भी शिकायती पत्र सौंपा , जहाँ आमगांव निवासिनी महिला ने उक्त लेखपाल के अभद्र व्यवहार की शिकायत दर्ज कराई। इस मामले में एसपी नगर और उप जिलाधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा की जो भी आरोप लगाया जा रहा है उसकी जांच की जाएगी जांच में लेखपाल दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर सविता,जियालाल,संतरा,प्रदीप राजभर,रामजी,मुकेश, अमृता बिंद, मुकेश सिंह, पवन सिंह, राजू, संतोष, कन्हैया, राजाराम, दीपक सिंह, किशोर, अजीत सिंह सहित दर्जनों की संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment