प्रशासनिक मशीनरी की लापरवाही और समय से मदद न देना मानवीयता को तार तार करना है -रणजीत सिंह आजमगढ़:: महराजगंज में अगलगी दुर्घटना की चपेट में आये महाजी देवारा जदीद के 66 परिवारों को मदद के लिए प्रयास सामाजिक संगठन ने प्रत्येक परिवार को साढ़े तीन क्विंटल आटा, डेढ़ क्विंटल चावल, आलू, नमक आदि खाद्य सामग्री के साथ नेकी के बाक्स से प्राप्त एक ट्राली कपड़े जरूरतमंदों के बीच वितरित किया गया। इस दौरान घटना स्थल पर पंहुची प्रयास की टीम ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण किया एवं सरकारी मदद अब तक न पंहुचने पर रोष जताते हुये अध्यक्ष रणजीत सिंह ने कहाकि दुर्घटनाग्रस्त परिवारीजनों के पास उनके तन पर पड़े कपड़ों के अलावा कुछ भी उनके हाथ नहीं लगा, सबकुछ जलकर खाक हो गया है। ऐसे में प्रशासनिक मशीनरी की लापरवाही और मदद समय से न उपलब्ध कराना मानवीयता को तार तार करना है। श्री सिंह ने आगे कहाकि आगे जो भी संभव मदद होगी हम प्रयास के कार्यकर्ता करेंगे। प्रयास अनाज बैंक आराजी देवारा के प्रबन्धक रामकेदार यादव ने प्रशासनिक मदद एवं आशियाने की व्यवस्था होने तक हर संभव मदद उपलब्ध कराने का भरोसा दिया है। प्रत्येक परिवार को 5 किलों आटा, तीन किलांे चावल, आलू, नमक, कपड़े आवश्यकतानुसार उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। उन्हेाने आगे कहाकि हाशियें पर जीवन यापन करने वाले परिवारों के साथ प्रकृति की जो विडम्बना हुई है यह बेहद दर्दनाक है। जिम्मेदार अधिकारियों का घटना स्थल देर से पहुंचकर महज जायजा लेना जले पर नमक छिड़कना है। हम सामाजिक दायित्व बोध के चलते जो भी मदद हो सकती है उपलबध कराने का प्रयास कर रहे है। प्रशासन इसे आकस्मिक आपदा मानते हुये प्रत्येक परिवारों के जीवन निर्वहन भर अन्न तथा उनके आशियाने की व्यवस्था कराकर संवेदनशीलता का परिचय दे अन्यथा हम इसके खिलाफ आंदोलन को बाध्य होंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। इस मौके पर ईजी सुनील यादव, मिथलेश कुमार, आलोक लहरी, डा हरगोविन्द विश्वकर्मा, रामचन्द्र निषाद, फूलचन्द्र यादव, अम्बिका निषाद, रवि, रामदुलार यादव, अशोक वर्मा, रामजन्म मौर्य, राजू शर्मा, कपिल यादव जमुनिहवी आदि कार्यकर्ता सहित स्थानीय लोग मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment