आजमगढ़ : अतरौलिया थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव के समीप बुधवार की शाम को ट्रक से कुचल जाने से 15 वर्षीय सोनू यादव की मौत हो गई। दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आजमगढ़-फैजाबाद मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। एसडीएम के अश्वासन पर दो घंटे बाद जाम समाप्त हो गया। अतरौलिया थाना क्षेत्र के जमीन दसांव भाऊपुरा गांव निवासी 15 वर्षीय मोनू यादव पुत्र गिरीश यादव सामान की खरीदारी के लिए घर से कबीरूद्दीनपुर बाजार आया था। वह बुधवार की शाम को लगभग चार बजे बाजार में सड़क पार कर रहा था। उसी दौरान आजमगढ़ से फैजाबाद की ओर तेज रफ्तार से जा रहे ट्रक ने उसे कुचल दिया। जिससे मोनू की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से गाड़ी समेत भाग गया। दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने आजमगढ़-फैजाबाद मुख्य मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम कर रहे ग्रामीण मृत किशोर के परिजन को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। चक्का जाम की खबर पाकर एसडीएम बूढ़नपुर प्रकाश चंद, अतरौलिया, अहरौला व कप्तानगंज थानाध्यक्ष भी दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए। एसडीएम के अश्वासन पर दो घंटे बाद जाम समाप्त हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
Blogger Comment
Facebook Comment