आजमगढ: शहर के नरौली स्थित प्रतिष्ठित रमा मल्टी स्पेसियालिटी हास्पिटल एवं ट्रामा सेंटर में युवक के जबड़े में फंसी गोली का सफल आपरेशन एमडीएस डा0 अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा किया गया। जानकारी के अनुआर शहर के रेलवे स्टेशन स्थित मुसेपुर गांव निवासी 22 वर्षीय गोलू यादव के जबड़े में बीते 1 मार्च को हर्ष फायरिंग के दौरान गोली लग गयी थी। जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। पुलिस की मदद से उसे रमा मल्टी स्पेसियालिटी हास्पिटल में भर्ती कराया गया। हास्पिटल के डा0 अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम ने जबड़े का सफल आपरेशन करके युवक को नया जीवन प्रदान किया । रमा हास्पिटल के निर्देशक डा अमित सिंह ने बताया कि इस जटिल आपरेशन में 3 घंटे का समय लगा। इसी बीच युवक के क्षतिग्रस्त जबड़े को बनाया भी गया, जो बेहद जटिल कार्य था, लेकिन हमारी टीम ने आपरेशन के दौरान ही इसे बना दिया। तीन घंटे के सफल आपरेशन के बाद और पांच दिन तक पीड़ित गोलू का नियमित इलाज जारी रहा। मंगलवार को पूरी तरह स्वस्थ होने के उपरांत उसे डिस्चार्ज कर दिया गया। आपरेशन करने वाली टीम में डा अमित कुमार सिंह, डा नन्दलाल यादव, रमेश, शैलेश, प्रदीप, रामचन्दर शामिल रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment