आजमगढ़: जिला कांग्रेस कमेटी के अनुसूचित विभाग के जिलाध्यक्ष राजबली राम की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर पालिका स्थित पार्टी कार्यालय पर सम्पन्न हुई। जिसमे दलित सुरक्षा एवं संविधान बचाओ रैली की तैयारियों को लेकर मंत्रणा किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए उप्र कांग्रेस के महासचिव धनश्याम सहाय व उप्र अनुसूचित विभाग के उपाध्यक्ष, श्रीमती सरलेश रावत व संतोष कुमार मंडल प्रभारी आजमगढ़ ने संयुक्त रूप से कहाकि पार्टी हाईकमान द्वारा दलितों को मजबूत करने के लिए दलित सुरक्षा एवं संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया गया है। रैली को सफल बनाने के लिए सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया है कि दिनांक 23 मार्च की जगह 3 अप्रैल 2018 को मऊ में रैली को आयोजित करने का निर्णय लिया गया। रैली को सफल बनाने के लिए आगामी 9 मार्च 2018 को मऊ मे पुनः बैठक बुलाई गयी है और रैली को सफल बनाने के लिए ब्लाक स्तर तक के पदाधिकारियों को बुलाने की अपील किया गया। बैठक में सुशील कुमार आजमगढ मंडल प्रभारी व मऊ शहर के अध्यक्ष, विनय कुमार गौतम सचिव अनुसूचित विभाग उप्र, गंगा प्रसाद त्यागी सहित अन्य दलित वर्ग के पदाधिकारी मौजूद रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment