.

.

.

.
.

स्टेट पैरा एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप में तीन एथलीटों ने बढ़ाया आजमगढ़ का मान

आजमगढ़:: लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय पैरा एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप  प्रतियोगिता में जनपद के तीन दिव्यांग खिलाड़ियों ने आजमगढ़ का परचम लहराकर पूरे प्रदेश में मान बढ़ाया हैं।  यही नहीं, इसी प्रदर्शन के आधार पर दो खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए भी हुआ है। जिससे राष्ट्रीय क्षितिज पर भी आजमगढ़ गौरवान्वित हुआ है। पैरा एशियाड खिलाड़ी व कोच अजय कुमार मौर्य ने बताया कि दो दिवसीय तीसरे यूपी स्टेट पैरा स्पोर्टस एथेलिटेक्सि चैम्पियनशिप 2018 में प्रतिभाग करने के लिए आजमगढ़ के जैबलिंग थ्रो में राजन कुमार, दौड़ प्रतियोगिता (पांच किमी) अबु सैबा, लांग जम्प व दौड़ प्रतियोगिता में अल्ताफ जावेद का चयन किया गया था। चैम्पियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए राजन कुमार रजत पदक, स्वर्ण पदक, अल्ताफ जावेद को रजत, कांस्य पदक व अबु सैबा ने स्वर्ण पदक प्राप्त करके पूरे प्रदेश में आजमगढ़ का मान बढ़ाने का काम किया। इसी आधार पर अब राजन कुमार और अबू सैबा का चयन पंचकूला में 25 मार्च से होने वाले 18वीं राष्ट्रीय पैरा एथेलेटिक्स चैम्पियनशिप हेतु चयन किया गया है। इसके बाद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों का चयन विदेश में आयोजित होने वाले प्रतियोगिताओं के लिए होगा ऐसे में प्रतियोगिता के लिए यही होनहार खिलाड़ी पूरे भारत में आजमगढ़ का गौरव बढ़ाने का काम कर रहे है। बता दें कि पैरा एशियाड खिलाड़ी व कोच अजय कुमार मौर्य के निर्देशन में इन खिलाड़ियों को एक प्लेटफार्म मिल सका है जिसके लिए खेल-प्रेमी उन्हें लगातार बधाई दे रहे है। उधर, स्टेडिएम पहुचने पर इन खिलाड़ियों का अन्य बच्चों ने जमकर हौसला अफजाई किया। बधाई देने वालों में एसके सत्येन, अजेन्द्र राय, भानु शर्मा, माया प्रसाद राय, सुनील विश्वकर्मा, शक्ति शर्मा, नीरज अग्रवाल, मंगल प्रसाद, उपेन्द्र शर्मा, कुमारी भारती सहित आदि शामिल रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment