लाखों की नकली व सरकारी दवा व पैकिंग मटेरियल बरामद वाराणसी :: वाराणसी सहित पूरे पूर्वांचल में एस टी एफ की छापेमारी से नकली दवाओँ का गोरख धंधा करने वालों में बेचैनी बढ गई है। पूरे प्रदेश खासकर वाराणसी सहित पूर्वांचल के कई ज़िलों में नकली व सरकारी दवाओं की हो रही तस्करी की सूचनाएं लगातार मिल रही थी। इस गोरखधंधे को रोकने के लिए एसएसपी एसटीएफ ने लखनऊ एसटीएफ यूनिट के एडिशनल एस पी डॉक्टर अरविन्द चतुर्वेदी व डिप्टी एसपी अमित नागर के साथ ही वाराणसी एसटीएफ के एडिशनल एसपी एस आनंद व डिप्टी एसपी विनोद सिंह की एक जॉइन्ट टीम बनाकर पहले से ही संकलित सूचनाओं की जानकारी देते हुए अलर्ट किया गया था। ऐसे कारोबारियों की तलाश में लगी टीम को बीति रात सूचना मिलने पर एसटीएफ के तेज तर्रार इंस्पेक्टर विपिन राय के नेतृत्व में आदमपुर सहित क्षेत्र में कई जगहों में छापेमारी की गई। एसटीएफ टीम को दस लाख रूपये से अधिक की नकली व सरकारी दवाओ के साथ भारी मात्रा में सैम्पल बरामद करने में सफलता मिली साथ ही इस गोरख धंधे के मास्टर माइंड प्रशांत उर्फ़ बल्ली के साथ चार लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से खाली डिब्बी, फर्जी रैपर, पैकिंग मैटेरियल ,फर्जी मुहरे,दो लैपटाप,कई मोबाईल ,सिम,आदि बहुत से अवैधानिक वस्तुए बरामद हुई है। अभियुक्तों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में आदमपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। एसटीएफ सूत्रों ने बताया छापेमारी अभी भी जारी है। छापेमारी की कार्यवाही में ड्रग इंस्पेक्टर मनोज,वीरेंद्र के साथ एसटीएफ के एस आई मनोज,एस आई गिरीश,एस आई अरविंद सिंह,एस आई एस आई अलोक ,कांस्टेबल वैजनाथ,मनोज सिंह ,राजेंद्र सहित बहुत से विभागीय लोग मौजूद थे। उक्त कार्यवायी से ड्रग माफियाओं में खलबली मच गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment