.

सामाजिक संगठन अब जिलाधिकारी को बताएँगे परिवहन निगम की कारगुजारियां



आजमगढ़: विभिन्न सामाजिक संगठनों ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी को पत्र भेजकर मिलने का समय मांगा है। भेजे गये पत्रक में सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया है कि आजमगढ़ शहर के रोडवेज परिसर का निर्माण कार्य चल रहा है लेकिन परिसर में बस खड़ा करने की पूरी जगह है इसके बावजूद चालकों परिचालकों द्वारा आये दिन सड़क पर बसों को बेतरतीब खड़ा किया जाता है जिससे आमजन के अवागमन, एम्बुलेंस वाहनों को घंटों जाम से दो चार होना पड़ना है जब इस बात की शिकायत की जाती है तो चालक व परिचालक मारपीट पर उतारू हो जाते हैं, जिसका लगातार एक सामाजिक कार्यकर्ता द्वारा विरोध किया जाता रहा है।
इसी को लेकर हमारे सामाजिक कार्यकर्ता के साथ विगत दिनों परिवहन विभाग के चालक व परिचालकों व अन्य कर्मियों द्वारा मारपीट करते हुए कर्मचारी संगठन के आड़ मे मुख्य मार्ग को चार घंटे तक चक्काजाम करते हुए कानून को ताक पर रखते हुए जमकर बवाल काटा गया। इस मनमानी के आगे पुलिस प्रशासन ने भी एक तरफा कार्यवाही करते हुए रोडवेज की तरफ से दिये गये पत्रक के आधार पर समाजसेवी साथी व उनके भाई पर मुकदमा दर्ज कर लिया वहीं समाजसेवी द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र पर आज तक प्राथमिकी दर्ज न किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है जबकि इस पूरे मामले का वीडिया सीसीटीवी कैमरे में मौजूद है। उक्त मामले में निगम कर्मचारियों के दबाव के चलते हमारे सामाजिक कार्यकर्ता पर गलत तरीके से मुकदमा दर्ज किया गया जबकि परिवहन कर्मियों द्वारा काफी देर तक हाइवे को जाम किया गया जिससे स्थानीय नागरिकों व स्कूली छोटे बच्चों के बस चार घंटे तक जाम में फंसे रह गये। यही नहीं पुलिस के सामने ही सामाजिक कार्यकर्ता के घर के सामने अराजकता का माहौल खड़ा किया गया, जिसका प्रमाण आपको समाचार पत्रों में भी मौजूद है। नवनिर्मित रोडवेज भवन के निर्माण में जहां तक हम लोगों को जानकारी है कि काफी बड़े पैमाने पर आर्थिक घपले भी हुये है, इसी को लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक इन चालकों व परिचालकों के आगे बेबस व लाचार नजर आते है। इनकी चुप्पी के कारण चालक, परिचालक व अन्य कर्मियों की मनमानी काफी बढ़ती जा रही है हालत यह है कि रोडवेज चैकी भी बेबस नजर आती है। इन्ही सब मुद्दों के निराकरण को लेकर जिलाधिकारी आजमगढ़ को हम सभी सामाजिक संगठनों ने पत्र भेजकर मिलने का समय मांगा है।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment