.

मांग को लेकर आक्रोशित हैं मध्याह्न भोजन रसोइया महासंघ,करेंगे तालाबंदी

आजमगढ़ : अखिल भारतीय मध्याह्न भोजन रसोइया महासंघ के पदाधिकारी मानदेय भुगतान की मांग को लेकर आक्रोशित हैं। वेतन भुगतान की मांग को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित मेहता पार्क में बैठक कर रणनीति बनाई गई। अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष सुरेंद्रनाथ गौतम एवं संचालन संगीता यादव ने किया। इस दौरान सुरेंद्रनाथ गौतम ने कहा कि जनपद में रसोइयां का कई माह से मानदेय भुगतान नहीं किया गया, जिससे वह भुखमरी की कगार पर आ गए हैं। वेतन भुगतान न होने से रसोइयां दशहरा, दीपावली, छठ एवं होली का त्योहार नहीं मना सके। भुगतान न होने से ऐसा लग रहा है कि रामनवमी का भी त्योहार अब नहीं मना पाएंगे। अधिकारी द्वारा रसोइया के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। अगर जल्द ही बकाया मानदेय का भुगतान नहीं किया जाएगा तो बीएसए कार्यालय में तालाबंदी करने को रसोइया बाध्य होंगे और प्रदर्शन करेंगे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment