.

सरायमीर:: थाना प्रभारी निरीक्षक रामनरेश को नागरिकों ने किया सम्मानित



गरीब परिवार से हूँ इस लिए फरियादियों का सम्मान सर्वोपरि है  -राम नरेश यादव 
सरायमीर/नदांव:: आजमगढ़ : आज मुझे अपार हर्ष हो रहा है और आज मुझे लगा कि मेरी कमाई सार्थक हुई। यह बातें रामनरेश यादव थानाध्यक्ष ने प्रमोशन मिलने पर आयोजित हुए सम्मान भाव विभोर हो कर कहीं । अभी कुछ ही दिनों पूर्व एसपी का उनके सराहनीय कार्यों को लेकर सरायमीर मे भव्य सम्मान समारोह हुआ था और इसी क्रम में स्थानीय गणमान्य लोगों द्वारा सोमवार को मेरा सम्मान समारोह है मै यहाँ के लोगों का आभारी और ऋणी रहूंगा । अपने भावपूर्ण सम्बोधन में उन्होंने कहा की मैं एक गरीब परिवार का रहने वाला हूं। बचपन से गरीबी को देखा हूं और उन्होंने अपने जीवन की कुछ घटनाओं का वर्णन भी किया। उन्होंने कहा की मई इसी लिए थाने पर आने वाले फरियादियों व गरीबो का सम्मान करता हूं और उनकी समस्याओं को हल करने का हर सम्भव प्रयास करता हूँ। इस अवसर पर पूर्व चेयर मैन रामप्रकाश यादव ने अपने सम्बोधन मे कहा कि किसी का सम्मान उसके अच्छे कार्यों से किया जाता है। सरायमीर थाना क्षेत्र हमेशा विवादों मे रहा। मगर राम नरेश जी ने अपनी सूझ बूझ से बड़ी सफलता पायी और सभी समुदाय का सहयोग ले वह कार्य करते रहे जो की आम जनता में विश्वास जगाने वाला कार्य है। कार्यक्रम के दौरान सबसे पहले लोगों द्वारा थानाध्यक्ष रामनरेश यादव का माला पहनाकर स्वागत किया गया व पूर्व चेयरमैन राम प्रकाश यादव द्वारा उन्हें शाल भेंट की गयी और स्मृति चिन्ह दिया गया। थानाध्यक्ष ने बाबा पुरुषोत्तम दास को अंग वस्त्र भेंट किया। इस मौके पर सरायमीर के सभी सभासदों को भी सम्मानित किया गया। नगर पंचायत सरायमीर के ईओ रंगबहदुर सिंह का भी माला पहना कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम राजेश यादव व अन्य गीतकारों ने पेश किये। प्रोग्राम का संचालन वसीसिद्दीकी ने किया। इस कार्यक्रम के मुख्य लोगों मे रामभुवन,करपू मध्येशिया,संजय गुप्ता,बजरंगी मिश्रा,विजय गुप्ता,संन्तोष जायसवाल,रामेश्वर बर्नवाल आदि उपस्थित थे। 


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment