आजमगढ़ :: निजामाबाद थाना क्षेत्र के शम्भू नाथ आईटीआई बड़ागांव के पास सोमवार की शाम ट्रक की चपेट में आने से महिला की कुचल कर मौत हो गयी। घटना के समय महिला अपने भतीजे के साथ बाइक से घर जा रही थी। ट्रक चालक फरिहा रेलवे क्रांसिंग के पास गाड़ी खड़ी कर फरार हो गया। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो निवासी 55 वर्षीया पतिराजी पत्नी रामबली अपने मायके निजामाबाद थाना क्षेत्र के मरूपपुर गांव आयी थी। सोमवार की दोपहर वह भतीजे मेवालाल के साथ बाइक से घर जा रहा ही थी। शम्भू नाथ आईटीआई बड़ागांव के पास पहुंचते ही पीछे आ रहे एक ट्रक ने धक्का मार दिया। जिससे बाइक पर सवार महिला नीचे गिर गयी और ट्रके चपेट में आ गयी। ट्रक के पहिया से कुचल कर उसकी मौके पर मौत हो गयी बाइक चालक बाल-बाल बच गया। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक गाड़ी लेकर भागने लगा। फरिहा रेलवे क्रासिंग बंद होने पर वह ट्रक खड़ा कर मौके से फरार हो गया।
Blogger Comment
Facebook Comment