नवागत जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने सुनी फरियादियों की समस्याएं आजमगढ़ 20 मार्च 2018 -- जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील बुढ़नपुर में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर कुल 163 मामलें आये जिसमें से 03 मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। जिसमें 137 राजस्व विभाग के, 10 पुलिस विभाग के, 05 विकास विभाग के, शिक्षा विभाग के 01, तथा 10 अन्य विभाग के मामलें शामिल है, तथा शेष 160 मामलों में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण करना सुनिश्चित करें । इस अवसर पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने शिवाकान्त द्विवेदी ने जन समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश देते हुए कहा कि जन समस्याओं के प्रति संवेदनशील होकर उसका समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस शासन की प्राथमिकता हैै और इसकी निरन्तर शासन स्तर पर मानीटरिंग की जाती है। उन्होने कहा कि राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी शिकायतों को व्यवहारिक रूप से देख कर शिकायतो का निस्तारण करना सुनिश्चत करें । जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ताओं के शिकायतों को सम्बन्धित अधिकारियों को समय से निस्तारण करने हेतु बड़े ही सहज भाव से दिए और कहा कि समय से समस्याओं का निस्तारण कराना सुनिश्चत करें । इसी क्रम में शिकायतकर्ता हरिकेश द्वारा परिवार रजिस्टर में एन्ट्री से सम्बन्धित शिकायत बताये जाने पर जिलाधिकारी ने उसे तत्काल निस्तारण हेतु सम्बन्धित विकास खण्ड अधिकारी हरैया को निर्देशित किया। ज्यादातर शिकायतें राजस्व विभाग से सम्बन्धित थी जिन्हे जिलाधिकारी ने सम्बन्धित लेखपाल को निर्देशित करते हुए कहा कि मौके पर जाकर समस्याओं से अवगत होते हुए समस्या का निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जनपद को खुले शौच से मुक्त करने हेतु लोगों को व्यवहार में परिवर्तन करना होगा तथा स्वच्छता के प्रति जागरूक करना होगा। जब तक हर आदमी यह महसूस न करे कि यह असभ्यता का प्रतीक है तथा इसे सुधारने की जरूरत है। इसके लिए हम सभी को पूरी लगन एवं निष्ठा के साथ लगना होगा। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एनपी सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एसके तिवारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा वीके सिंह, पीडी देवदत्त शुल्क, जिला विकास अधिकारी विजय कुमार यादव, उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर प्रकाश चन्द, सीओ बुढ़नपुर रामजतन, तहसीलदार अम्बिका चैधरी, नायब तहसीलदार विराग पाण्डेय, सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment