.

देवगांव :: नहर में उतराया मिला लापता मासूम बालक का शव

आजमगढ़ ::मंगलवार की शाम देवगांव कोतवाली क्षेत्र के बहादुरपुर गांव के पास एक तीन साल के बच्चे का शव का मिलने से सनसनी फैल गई और मौके पर भीड़ लग गयी । कुछ ही देर बाद लापता चल रहे बच्चे के परिजनों ने शव की शिनाख्त की । मृत बच्चा तीन दिन पूर्व से लापता था। पुलिस ने नहर के पानी में डूबने से मौत होने की आशंका जताई है।  जानकारी के अनुसार देवगांव कोतवाली क्षेत्र के हालेपुर गांव निवासी पिंटू राम का तीन वर्षीय पुत्र प्रीतम 17 मार्च की शाम को गांव के बच्चों के साथ खेलते हुए लापता हो गया था। परिजनों ने काफी तलाश किया पर उसका कहीं पर पता नहीं चल पाया। परिजनों ने फिर देवगांव कोतवाली में अगले दिन गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मंगलवार की शाम घर से लगभग एक किमी. दूर बहादुरपुर गांव के पास नहर में पानी में बहते शव को देख ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। 100 नंबर पर सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने पहुंच कर शव को बाहर निकाला। ग्रामीणों के बीच शिनाख्त होने पर परिजनों को सूचना दी। परिजनों के आने पर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शव को भेज दिया। मृत बच्चा दो भाइयों में छोटा था। जब वह तीन माह का था,तभी उसकी मां का निधन हो चुका था। निधन होने के बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली। दूसरी पत्नी से तीन माह की बच्ची है। देवगांव कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रूपेश सिंह ने बताया कि नहर के पानी में डूबने से बच्चे की मौत होने की आशंका है। पुष्टि के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment