आजमगढ़:: महाजी देवारा जदीद ब्लाक महराजंगज में सोमवार को हुई आगजनी की घटना में 66 कच्चे मकान स्वाहा हो गया था। जिसका जायजा लेने के लिए मंगलवार को भाजपा का एक प्रतिनिधिमण्डल जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश राय के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंचा। जहां प्रतिनिधि मण्डल ने पीड़ित परिवारों से मिलकर उन्हे सांत्वना दी और सरकार द्वारा प्रदत्त सभी सुविधाएं शीघ्र उपलब्ध कराने का आश्वासन दिलाया। जिलाध्यक्ष ने नवागत जिलाधिकारी से भी टेलीफोन पर वार्ता कर 48 घंटे के भीतर क्षति का आकलन कर पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा दिलाने की सलाह दी। प्रतिनिधिमण्डल में श्रीकृष्ण पाल प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरेन्द्र सिंह, लालजी प्रधान, अशोक मौर्या, नरेन्द्र सिंह, ज्ञान राम प्रधान उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment