.

निजामाबाद ::खुल रही परतें ,पडोसी की साजिश में फंसे भाइयों ने अपने ही खून को न पहचाना

बबलू हत्याकांड की मुख्य वजह इंडिया मार्का हैंडपम्प ही बना

आजमगढ़: निजामाबाद थाना क्षेत्र के सीधासुल्तानपुर गांव में सोमवार को हुई हत्या के मामले की परत-दर-परत अब खुलती जा रही है मृतक बबलू हत्याकांड की मुख्य वजह इंडिया मार्का हैंडपम्प ही बना। घटना के 3 दिन पूर्व बबलू के दरवाजे पर लगा सरकारी हैंडपंप खराब हो गया था। इसी हैंडपंप को उसका पड़ोसी मोहम्मद खालिद अपने घर के सामने लगवाना चाहता था। इसको लेकर दोनों में विवाद हुआ था. दूसरा कारण पुश्तैनी मकान को लेकर उसके भाइयों से भी रंजिश चली आ रही थी। इसका फायदा उठा खालिद ने बड़े ही शातिराना अंदाज में चाल चली पहले मृतक बबलू के भाइयों को मिलाया और भाइयों ने ही अपने ही खून को भी नहीं पहचाना और खालिद के चक्रव्यूह में फंस गए। इधर शातिर खालिद ने बबलू को यह आभास न होने दिया कि वह उससे रंजिश रखता है,उसने बबलू से इधर मधुर संबंध बना लिया था। यही कारण रहा कि घटना के दिन घर के अंदर पत्नी के साथ चाय पी रहा बबलू खालिद के ही आवाज देने पर बाहर निकला। तभी खालिद व उसके भाइयों ने एक साथ लाठी-डंडे धारदार हथियार से हमला बोला जिससे बबलू को संभलने का मौका भी नहीं मिला। हत्यारे पत्नी के सामने तब तक उसको पीटते रहे जब तक उसकी जान नहीं निकली। हत्यारे इतने निर्मम थे कि अपने पति का बचाव करने गई पत्नी जूही बानो को भी मारपीट कर उसका बाया हाथ तोड़ दिया। इस मामले में पुलिस में 3 नामजद व एक अज्ञात के विरुद्ध हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। घटना के दूसरे दिन भी पुलिस हत्यारों को पकड़ने में हाथ पाँव मार रही है। पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अकमल खान ने कहा कि वह स्वयं इस मामले की मानिटरिंग कर रहे हैं। गठित पुलिस टीमें हर संभावित स्थानों पर दबिश दे रही हैं हत्यारे जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment