सगड़ी में 17 मृतकों के परिजनों को मिलेंगे 05-05 लाख
सगड़ी/आजमगढ़। सगड़ी तहसील क्षेत्र में कृषक दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत शासन द्वारा पैसा निर्गत हो गया जल्द ही मृतक व्यक्ति के उत्तराधिकारियों के खाते में पैसा पहुंच जाएगा। सगड़ी तहसीलदार मनोज कुमार ने बताया कि शासन द्वारा पैसा आ चुका है जिसमें सगड़ी तहसील क्षेत्र के 17 मृतक के परिवारों को पैसा उनके खाते में भेजा जा रहा है । मृतक रामनयन पुत्र श्री राम निवासी जमीना मेहमौनी,सुभाष चंद पुत्र छेदी निवासी जमुआ जुलाहा,प्रवीण कुमार पुत्र रामजीत निवासी जोल्हापुर, अभिषेक मोर्य पुत्र चंद्रपति निवासी पंचखोरा, कालिका उर्फ करमू पुत्र राजदेव निवासी महाजी देवरा कदीम, लीलावती पत्नी ओमप्रकाश निवासी मेघईखास, उर्मिला देवी पत्नी प्रभुनाथ निवासी अलियाबाग कटाई, हरेंद्र पुत्र किशन निवासी जमीन मोहम्मदपुर, राम सिंगार पुत्र निरहू निवासी मिजार्पुर, बृजेश कुमार पुत्र चंद्रभान निवासी करैला चक लालचंद, सुरेंद्र पुत्र संमधारी निवासी देवारा जदीद, श्याम देव पुत्र सुमेर निवासी अलियाबाग कटाई, रामप्यारी पुत्र हरिलाल निवासी पिपरहवा, दशरथ पुत्र राजदेव निवासी महुला, रमेश राय पुत्र उमाशंकर राय निवासी महुला, रविंद्र पुत्र सूर्य नाथ निवासी भटौली,सुनील पुत्र मंता निवासी ग्राम जेहरा पिपरी, इन 17 लोगों के खाते में कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत पांच-पांच लाख शासन द्वारा निर्गत हुए हैं जो एक दो दिन में उनके खाते में पहुंच जाएंगे इस हेतु कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।
Blogger Comment
Facebook Comment