आजमगढ़ :: राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत प्रेरणा दिवस का आयोजन आई0टी0आई0 मैदान हर्रा की चुंगी आजमगढ़ में 2500 महिलाओ की महिला शक्ति के रूप में प्रेरणा दिवस सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिषेक सिंह, मुख्य विकास अधिकारी ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती नीलम सोनकर सांसद लालगंज, विशिष्ट अतिथि शिवाकान्त द्विवेदी जिलाधिकारी आजमगढ़ द्वारा किया गया। कार्यक्रम में आये हुए समस्त अधिकारियों अतिथियांे, समूह की पदाधिकारियों व मिशन स्टाफ का स्वागत आभार बी0के0 मोहन उपायुक्त स्वतः रोजगार ने किया। कार्यक्रम का संचालन जिला मिशन प्रबन्धक गुलाबचन्द सरोज ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती नीलम सोनकर सांसद लालगंज द्वारा आये हुए समूह की महिलाओं को उनके द्वारा किये जा रहे आजीविका के क्षेत्र में कार्योें को सराहा गया। सांसद महोदया द्वारा समूह की महिलाआंे को आजीविका के क्षेत्र में हर सम्भव सहयोग देने हेतु वादा किया और स्वयं सहायता समूह की महिलाआंे को सिलाई करने हेतु 1000 सिलाई मशीन देने की घोषणा की। साथ ही सांसद ने स्वच्छता हेतु सभी उपस्थित लोगो को शपथ दिलाई। तत्पश्चात् विशिष्ट अतिथि के रूप में आये हुए शिवाकान्त द्विवेदी जिलाधिकारी आजमगढ़ द्वारा 2500 महिलाओ की नारी शक्ति देखकर इस महिला शक्ति को नमन करते हुए कहा कि देश और समाज के विकास के लिए महिलाओ (नारी शक्ति) का सदैव अग्रणी योगदान रहा है। इस अवसर पर शासन द्वारा संचालित सभी योजनाओ से लाभान्वित कराने हेतु घोषणा किया। साथ ही प्रेरणा दिवस के इस कार्यक्रम को महिला सशक्तिकरण की दिशा में बढ़ता हुआ कदम बताया व प्रेरणा पुस्तिका का विमोचन भी किया साथ ही रू0-51.00 लाख का डेमो चेक रिवाल्विंग फण्ड (आर.एफ.) जनपद के स्वयं सहायता समूह को दिया। साथ ही कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहें मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक सिंह द्वारा महिलाओं को सर्वांगिण विकास हेतु आजीविका के क्षेत्र में जनपद के सभी विकास खण्डों में प्राइमरी स्कूल का ड्रेस समूह की महिलाआंे द्वारा सिलने हेतु जिला मिशन प्रबन्धक को निर्देशित किया साथ ही सभी विभागों से कन्वर्जेन्स कर महिलाआंे से कार्य सम्पादित/लाभान्वित कराने हेतु निर्देशित किया गया। प्रेरणा दिवस में मिशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समूह की सदस्यों को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया एवं समूह की महिलाओं ने बेटी बचाओ, नशा मुक्ति व स्वच्छता पर आधारित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर उपस्थित अतिथियों का दिल जीता व जागरूकता हेतु मिशाल कायम किया।
तत्पश्चात् आये हुए समस्त अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों, मिशन के पदाधिकारियों का आभार एवं धन्यवाद उपायुक्त स्वतः रोजगार बी0के0 मोहन द्वारा किया गया। प्रेरणा दिवस कार्यक्रम में दुर्गादत्त शुक्ल परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अग्रणी जिला प्रबन्धक मनोज कुमार, महिला कल्याण विभाग संयोजक संध्या सिंह एवं समस्त सहायक विकास अधिकारी आई0एस0बी0, असीम कुमार मल्ल, आलोक मिश्रा, विमलेश कुमार ब्लाक मिशन प्रबन्धक, शशिशेखर सिंह जिला रिसोर्स पर्सन, अनुज कुमार चैरसिया, विजय प्रकाश कम्प्यूटर आपरेटर एवं समस्त बी0एम0एम0यू0/एन0आर0ओ0 स्टाॅफ उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment