.

गांव-गांव, शहर-शहर जाकर योगी सरकार की उपब्धियां बताएँगे भाजपा कार्यकर्ता

आजमगढ़:: भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश राय की अध्यक्षता में एक बैठक शनिवार को हरबंशपुर स्थित मैरेज हाल में आयोजित की गयी । बैठक में प्रदेश सरकार के एक साल के कार्यकाल में किये जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के प्रदेश मंत्री रामतेज पाण्डेय मौजूद रहे।
बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि रामतेज पाण्डेय ने कहाकि योगी सरकार ने कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर जनता को सीधे जोड़ने का काम किया है। जिसमें किसानो के लिए कर्जमाफी से लेकर गन्ना किसानों को भुगतान आदि, युवाओं के लिए स्टार्ट अप फंड जारी करना, 7 लाख युवाओं को स्किल डेवलपमेंट का प्रशिक्षण आदि, स्वास्थ्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण फैसले लेकर कई ऐतिहासिक काम किया है। भ्रष्टाचारियों के खिलाफ जबरदस्त नकेल कसा गया। प्रदेश में हजारों किलोमीटर की सड़क का जाल बिछाकर लोगों को उससे जोड़ने का काम किया। प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को उज्जवला योजना के अन्तर्गत गैस कनेक्शन बांट गये। इसी तरह वित्तीय समावेशन, पेंशन योजना, रोजगार के क्षेत्र में, प्रदेश की विद्युत व्यवस्था को दुरूस्त करना, प्रधानमंत्री आवास, प्रदेश को स्वच्छ भारत मिशन के अर्न्तगत स्वच्छ बनाने के लिए बेमिसाल काम किया गया। अब कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि सरकार द्वारा किये कार्यों को गांव गांव, शहर शहर जाकर इन उपब्धियां का बताये।
बैठक को जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश राय ने सम्बोधित करते हुए कहाकि पूर्ववर्ती सरकार ने कानून व्यवस्था को ध्वस्त कर रखा था लेकिन योगी सरकार ने सुदृढ़ करने का काम किया। एंटी भू माफिया पोर्टल लांच किया जिससे जनता अपनी शिकायतों को पोर्टल पर दर्ज करा सकती है। शिक्षा प्रणाली पर नकेल कसते हुए नकल विहीन परीक्षा कराने को लेकर कटिबद्ध रही। प्रदेश के सभी प्राइमरी विद्यालयों के बच्चों को ड्रेस वितरण कराकर एतिहासिक काम किया। धार्मिक पर्यटन स्थल का बढ़ावा देने के लिए कई फैसले लिये।
बैठक को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीकृष्ण पाल, देवेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष घनश्याम पटेल आदि ने सम्बोधित किया।
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अखिलेश मिश्र, कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, दुर्ग विजय यादव, क्षेत्रीय मंत्री सहजानन्द राय, पूर्व विधायक नरेन्द्र सिंह, जिला महामंत्री रामपाल सिंह, ब्रजेश यादव, रविशंकर तिवारी, धु्रव सिंह, जिलामंत्री विनोद कुमार उपाध्याय, रामाशीष पटेल सहित जनपद के जिला कार्यसमिति सदस्य, मण्डल अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष, सेक्टर संयोजक आदि उपस्थित रहे। 

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment