.

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता मे पेंशन अदालत का आयोजन 09 अप्रैल को

आजमगढ़ 24 मार्च 2018 -- मण्डल से राज्य सरकार के सेवानिवृत्त/मृत सरकारी सेवकों के लम्बित पेंशन/पारिवारिक पेंशन यथास्थान निस्तारित किये जाने के उद्देश्य से 9 अप्रैल को प्रातः 11.00 बजे मण्डलायुक्त एसवीएस रंगाराव की अध्यक्षता मे आयुक्त सभागार मे पेंशन अदालत का आयोजन किया गया है। मण्डल के राज्य सरकार के 1 जुलाई 2010 से सेवानिवृत्त/मृत राजकीय पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों के लम्बित पेंशन प्रकरणों का निस्तारण उनके प्रार्थना-पत्र पर पेंशन अदालत मे किया जायेगा।
यह जानकारी देते हुए संयुक्त निदेशक कोषागार एवं पेंशन ने कहा है कि सम्बन्धित पेंशनर इस हेतु अपने जनपद के कोषागार से प्रार्थना-पत्र का प्रारूप प्राप्त कर उसे तीन प्रतियों मे भरकर सम्बन्धित कोषागार मे 28 मार्च तक अवश्य जमा कर दें। इसके पश्चात प्राप्त आवेदन-पत्रों पर विचार नही किया जायेगा। माननीय न्यानयलयों में विचाराधीन/न्यायालय अथवा शासन द्वारा निर्णित प्रकरण पेंशन अदालत मे सम्मिलित नहीं होंगे। मदरसों से सेवानिवृत्त शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारी 7वें वेतन आयोग के अन्तर्गत पेंशन संशोधन करने तथा नियमित पेंशन स्वीकृत करने हेतु आवेदन न करें क्योंकि शासन द्वारा अभी तक इस सम्बन्ध मे कोई निर्णय नही लिया गया है। सम्बन्धित मुख्य/वरिष्ठ कोषाधिकारी पेंशनर से प्राप्त आवेदन-पत्र को सम्बन्धित विभाग से आख्या प्राप्त कर उसे 6 अप्रैल तक संयोजक पेंशन अदालत/अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन आजमगढ़ मण्डल कार्यालय को उपलब्ध करायेंगे। इसके अतिरिक्त मुख्य/वरिष्ठ कोषाधिकारी विभागों से यह भी अपेक्षा करेंगे कि वे विभागीय आख्या की एक प्रति सम्बन्धित विभाग द्वारा पेंशनर को भी उपलब्ध करायें।


Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment