.

.

.

.
.

सगड़ी:: एडीएम प्रशासन द्वारा हटवाया गया अवैध अतिक्रमण,हडकंप


20 मडंई व निमार्णाधीन मकान सहित 56 एयर जमीन प्रशासन ने कराई खाली
ग्रामीणों का आरोप,वर्ष 1971 में बाढ़ के चलते प्रशासन ने दिया था रहने के लिए जमीन
सगड़ी/आजमगढ़:: तहसील क्षेत्र के बंधे से दक्षिण में देवारा इस्माइलपुर में शुक्रवार को एडीएम प्रशासन लवकुश कुमार त्रिपाठी की मौजूदगी में ग्राम समाज की भूमि पर से अवैध रूप से निमार्णाधीन मकान सहित 20 मडई व 56 एयर जमीन कब्जा मुक्त करवाई गई। जानकारी के अनुसार बाला यादव पुत्र करता यादव द्वारा मुख्यमंत्री की जनसुनवाई में ग्राम समाज की भूमि पर अवैध अतिक्रमण की शिकायत की गई थी कि आराजी नंबर 1701 जो ग्राम समाज की 56 एयर भूमि पर 50 पेड़ व 20 मडंईया,4 पक्के मकान व एक निमार्णाधीन मकान बनाकर रामसूरत,नींबू लाल,छोटेलाल,निरहू पुत्र श्याम बली द्वारा कब्जा किया गया था। जिस पर एडीएम प्रशासन लवकुश त्रिपाठी के नेतृत्व में स्थानीय प्रशासन व रौनापार थाना पुलिस की उपस्थिति में अवैध रूप से काबिज लोगों के कब्जे हटाए गए। वहीं तीन आवासीय पक्के मकान की भूमि के बराबर उनकी भूमि प्रशासन द्वारा उनसे लिखित रूप में ली गई व 50 पेड़ प्रशासन के संरक्षण में रहेंगे व चारों की मिश्रित रूप से 20 मडंईया व एक नवनिर्मित मकान प्रशासन द्वारा हटवाया गया। वहीं पीड़ित रामसूरत यादव पुत्र श्याम बली ने बताया कि सन 1971 की घाघरा की बाढ़ में प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ित 15 लोगों को यहां पर रहने हेतु दिया गया था किंतु शेष 14 लोग बंधे पर जाकर रहने लगे व रामसूरत अपने तीन भाइयों के साथ वहां पर रह रहा था। एडीएम प्रशासन लवकुश त्रिपाठी ने नायब तहसीलदार इंद्रमणि तिवारी से सन 1971 में रहे लेखपाल, चकबंदी लेखपाल ,नायब तहसीलदार व तहसीलदार की रिपोर्ट मांगी की कौन लोग उस समय रहे उनके विरुद्ध शासन को रिपोर्ट प्रेषित की जाएगी। वही पीड़ित परिवार की महिलाएं अतिक्रमण हटाए जाने पर रो-रो कर आशियाना ना हटाने की बार बार गुहार लगा रही थी । वही जगदीश यादव पुत्र राम सूरत यादव जो अस्वस्थ चल रहा था को उनके परिवार के लोग भी उन्हें संभालने में लगे हुए थे । वहीं पीड़ित पक्ष द्वारा आरोप लगाया गया कि शिकायतकर्ता के द्वारा ही अतिक्रमण हटाने का कार्य प्रशासन के सम्मुख किया जा रहा था। अतिक्रमण हटाते समय दो व्यक्तियों द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग व फोटो खींचा जा रहा था जिसको एडीएम प्रशासन के निर्देश पर अंगद पुत्र रामशरण निवासी अजगरा मगरबी रौनापार थाना एसआई अश्वनी मिश्रा द्वारा उन को हिरासत में लेकर कानूनी कार्रवाई की गई। मुख्य रूप से इस कार्यवाही में नायब तहसीलदार इंद्रमणि तिवारी,कानूनगो मुंशी यादव,राजस्व लेखपाल राहुल शर्मा,चकबंदी लेखपाल रामअचल, रौनापार थाना एसआई अश्वनी मिश्रा ग्राम प्रधान फूला यादव दयाराम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment