.

सकुशल बरामद हुई बालिका को अगवा करने वाला था 25 हजार का इनामी,गिरफ्तार

थाना तरवां पुलिस टीम को मिला 05 हजार का पुरस्कार 
आज़मगढ़ : आजमगढ़ पुलिस ने अगवा की गयी बालिका को बरामद करने में कामयाबी पायी जब थाना बरदह के दुलारगंज बाजार से थानाध्यक्ष तरवाँ कृष्ण मोहन सिह ने रमेश यादव पुत्र नाथ ( बदला नाम ) निवासी पडरी थाना तरवां की पौत्री हैप्पी उम्र 8 वर्ष को बहलाफुसला कर भगा ले जाने के संबंध में वांछित 25 हज़ार के इनामी तूफानी मुसहर पुत्र सुरजू मुसहर निवासी हरदाशपुर पाण्डेय अतरकुशा थाना तरवां को गिरफ्तार कर लिया । इस उपलब्धि पर उच्चाधिकारियों ने पुलिस टीम को 5 हज़ार का इनाम घोषित किया । पुलिस अधीक्षक आजमगढ अजय कुमार सहानी ने बताया कि थानाध्यक्ष तरवाँ फोर्स के साथ हैबतपुर डुभाव पुल पर संदिग्ध व्यक्तियो की चेकिग कर रहे थे कि इसी बीच मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि हैप्पी को भगा कर ले जाना वाला वांछित तूफानी मुसहर लड़की के साथ दुलारगंज बाजार मे मौजूद है, इस सूचना पर थानाध्यक्ष कृष्ण मोहन सिह ने अगवा बालिका के दादा राजदेव यादव को साथ लेकर दुलारगंज बाजार थाना बरदह पहुच वहाँ पर पुलिस बल की मदद ले घेर कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। बालिका ने देखते की अपने दादा को पहचान लिया और उन्हें पकड कर खडी हो गई। बालिका ने बताया कि अपहरणकर्ता मजदूरी कराने हेतु तथा बड़ी होने पर बेच देने हेतु लेकर पंजाब चला गया था और लगभग 5 दिन पहले वापस ले आया है तथा भट्टे पर कार्यकराता था, आज भट्टे से दुलारगंज बाजार सामान लेने हेतु आया था कि पुलिस ने पकड लिया । अपहृता को उसके दादा को सुपुर्द किया गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment