.

महराजगंज:: देवारा हरखपुरा में आग लगने से 50 रिहाइशी मड़हेख़ाक ,दर्जनों परिवारों की गृहस्थी उजड़ी

महराजगंज/आजमगढ़। थाना क्षेत्र के देवारा हरखपुरा गांव में शुक्रवार सुबह लगभग 11बजे गांव की हरिजन बस्ती में पश्चिमी छोर पर स्थित बाबूलाल पुत्र मूलचंद की मंडई में संदिग्ध परिस्थितियों में आग की लपटें अचानक दिखनी शुरू हुई। जब तक लोग कुछ समझ पाते पछुआ हवाओं ने उन्हें विकराल रूप दे दिया। देखते ही देखते पूरी बस्ती में आग की लपटें फैल गई और दर्जन भर परिवारों की लगभग 50 मंडई सहित राशन,बिस्तर,कपड़े व अन्य जीविका के संसाधन के साथ नकदी जल कर समाप्त हो गए। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास करते हुए इसकी सूचना तत्काल फायर ब्रिगेड को दी। लगभग 11.30 बजे फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचकर आग बुझाने में लग गई और 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। आगजनी की इस घटना में बाबूलाल पुत्र मूलचंद,नंदलाल पुत्र मूलचंद,पल्टू पुत्र चोलई,जयकरन पुत्र चोलई,बालचंद पुत्र रामसमुझ,हरिश्चंद्र पुत्र रामसमुझ,जयप्रकाश पुत्र रामसमुझ,दलसिंगार पुत्र जोरई,योगी पुत्र रामकिशुन,राजेंद्र पुत्र वासदेव,सिंगार पुत्र जोरई,कुमार पुत्र पलटू की पूरी गृहस्थी जहां जलकर खाक हो गई। वहीं घर में ही संचालित नंदलाल के किराने की दुकान पूरी तरह से खाक हो गई। जिसके चलते परिवार की आजीविका भी आग की भेंट चढ़ गई। जोगी के पत्नी बसंती के ट्यूमर के आॅपरेशन हेतु बैंक से गुरुवार को निकाले गए 30 हजार रूपये नगदी भी जलकर खाक हो गए। घटना से पीड़ित परिवार की महिलाओं का करुण क्रन्दन व दयनीय दशा देखकर हर किसी के मुंह से आह निकल रही थी। मौके पर एडीओ पंचायत जितेंद्र कुमार सिंह,एडीओ कोआॅपरेटिव संतोष खरवार,क्षेत्रीय लेखपाल हरीश पटेल व ग्राम पंचायत अधिकारी चंद्रेश कुमार गौतम ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों का हाल जाना तथा प्रधान शशिकला व कोटेदार अद्या यादव को लोगों की सहायता के लिए भोजन का प्रबंध करने के लिए कहा। रानी की सराय प्रतिनिधि के अनुसार: रानीकीसराय थाना क्षेत्र के शाहकुदपुर गांव में स्थित गेहू के खेत में युवक द्वारा जलाये गये खरपतवार से आग पकडने से तकरीबन पांच बिस्वा गेहू जल गयी। ग्रामीणो ने आग पर काबू पा लिया। शाहकुंदपुर गांव के सिवान स्थित एक खेत के पास मंदबुद्वि ब्यक्ति द्वारा एक पेड के नीचे खरपतवार में दोपहर में तकरीबन1बजे आग लगा दी।आग ने बिकराल रूप धर लिया और पास के गांव के ही दीलराम यादव के गेंहू की फसल में पकड ली।आग देख ग्रामीण दौड पडे और आग पर काबू पा लिया।तकरीबन पांच बिस्वा गेहू जल गया।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment