.

शहीद दिवस पर भारत रक्षा दल ने निकाली ‘‘आओ नमन करें’’ झांकी

आजमगढ़:: शहीदे आजम, राजगुरू, सुखदेव की शहादत को लोगां की जेहन में ताजा बनाये रखने के क्रम में भारत रक्षा दल के कार्यकर्ताओं ने शहीद दिवस के अवसर पर शुक्रवार की देर शाम नगर क्षेत्र में इन शहीदों के चित्र के साथ एक झाँकी ‘‘आओ नमन करें’’ निकाली। झाकी संगठन के कटरा स्थित कार्यालय से होकर पाण्डेयबाजार, ब्रहमस्थान, पहाड़पुर, तकिया, पुरानी कोतवाली, चौक, बड़ादेव तक निकाली गयी। इस अवसर पर हर चौराहे पर लोगों, खासतौर से युवाओं ने शहीदों के चित्रों के समक्ष मोमबत्ती जलाया, नमन किया और सेल्फी भी ली, इस कार्य में महिलाओं-लड़कियों ने भी जमकर हिस्सेदारी ली । भारत रक्षा दल के इस कार्य की लोगों ने काफी सराहना किया कि लोग तो इस तरह की झांकी धार्मिक आयोजनों में ही करते है लेकिन भारत रक्षा दल के लोगों ने इस तरह की पहल करके अच्छा सन्देश दिया, इस कार्य से जिन्हे इन शहीदों की शहादत की तारीख पता नहीं रही होगी उन्हें भी पता चल गया। इस अवसर पर संगठन के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन नगर अध्यक्ष मनीष कृष्ण के नेतृत्व में नगर कार्यकारिणी ने किया। इस कर्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष उमेश सिंह गुड्डू , रवि प्रकाश , अरुण सिंह , प्रवीन कुमार गौंड , धर्मवीर शर्मा,दिनेश यादव , सुरेंदर यादव , हरिंदर तिवारी , राज किशोर सिंह , गोपाल दादा , राजन अस्थाना , प्रतिक मोदनवाल, सुनील वर्मा ,गणेश सोनकर , अजय कृष्ण , रजनीश श्रीवास्तव . मोहमद अफजाल , हरिकेश विक्रम श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे |

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment