आजमगढ़:: शहर के डीएवी कालेज में माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन कर घर लौट रहा शिक्षक हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं अतरौलिया कस्बे में अनियंत्रित ट्रक ने महिला को रौद दिया। जब तक लोग उसे अस्पताल ले जाते उसकी मौत हो गयी जबकि उसकी बेटी का उपचार चल रहा है।
इलाहाबाद जनपद के सदरेपुर सरायममरेज निवासी विनोद कुमार 37 पुत्र भगेलू आजमगढ जिले के जनता इंटर कालेज आतापुर मोहनी में वर्ष 2004 से सहायक शिक्षक पद पर तैनात थे। वर्तमान में शहर के डीएवी कालेज में माध्यमिक शिक्षा परिषद की बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन चल रहा है। विनोद भी उत्तर पुस्तिका का मूल्यकंन कर रहे थे। रविवार को अवकाश होने के कारण आज मूल्यांकन के बाद दोपहर करीब 12 विनोद बाइक से इलाहाबाद के लिए रवाना हुए। अपराह्न करीब 1.50 बजे अभी वे बरदह थाना क्षेत्र के ठेकमा बाजार में पहुंचे थे कि सामने से आ रही अनियंत्रित बाइक से विनोद के बाइक से टक्कर हो गयी। टक्कर के बाद दूसरी बाइक तो निकल गयी लेकिन विनोद पीछे से आ रही डीसीएम के नीचे आ गये जिससे वह गंभीररूप से घायल हो गये। लोग उन्हें जिला अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इसी क्रम में अतरौलिया थाना क्षेत्र के कटोही गांव निवासी रामपति देवी 55 अपनी बेटी खुशबू के साथ शादी के सामान की खरीदारी करने अतरौलिया बाजार में गई थी। अभी वह रोडवेज के पास ही पहुंची थी कि पीछे से आया तेज गति ट्रक दोनों को चपेट में लेते हुए निकल गया। गंभीररूप से घायल मां बेटी को बीजेपी नेता रमाकांत मिश्र अतरौलिया सीएचसी ले जा रहे थे कि रमापति देवी की मौत हो गई। जबकि खुशबू का उपचार चल रहा है।
Blogger Comment
Facebook Comment