.

.

.

.
.

रौनापार :: पेड़ काटते समय गिरने से मजदूर की मौत, परिवार में कोहराम

आजमगढ़:: रौनापार थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह पीपल का पेड़ काटते समय अचानक डाल गिरी और साथ ही मजदूर भी गिर गया जिससें उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार रौनापार थाना क्षेत्र के केवटहिया गांव निवासी मृतक श्री निषाद 55 पुत्र स्व गुर्दी निषाद पेशे से मजदूर था जो लकड़ी काटने का कार्य करता था। बृजकिशोर शर्मा निवासी कादीपुर के दरवाजे पर पीपल का पेड़ था जिसको रिजवान अहमद निवासी करमैनी थाना बिलरियागंज द्वारा खरीदने के उपरांत मजदूरों द्वारा कटवाया जा रहा था। बुधवार की सुबह थाना रौनापार के ग्राम केवटहिया निवासी तीन मजदूर नगीना निषाद पुत्र स्व शिवबरन निषाद, हरी निषाद पुत्र स्व.सन्तदेव निषाद व श्री निषाद पुत्र स्व.गुर्दी निषाद पेड़ काटने के लिये आये। दोपहर एक बजे श्री निषाद पुत्र स्व.गुर्दी निषाद पेड़ पर चढ़ कर डाल काट रहा था और डाल काटते समय डाल के साथ अपने भी गिर गया। जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। ग्रामीणों द्वारा मौत की सूचना पर एसओ रौनापार राजकुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मृतक श्री निषाद पुत्र स्व.गुर्दी निषाद की पत्नी मुन्नी देवी दस वर्ष पहले ही मर चुकी है। उनके पास दो लडके व पाँच लड़कियाँ है। जिसमे पाँचो लड़कियों व बडे लडके की शादी हो चुकी है। बड़ा लड़का लोरिक 25 व छोटा लड़का लल्लन निषाद 10 वर्ष का है जो कक्षा छ.मे पढ़ता है। बड़ा लड़का ड्राइवर है उसके पास दो लड़किया है। घर की हालत काफी दयनीय है रहने के लिये घर नही है। मृतक श्री निषाद अपने परिवार का जीवकोपार्जन मजदूरी करके चलाता था और परिवार में अकेला कमाऊ व्यक्ति था। पिता का साया उठ जाने से मृतक के परिवार पर पहाड़ टूट पड़ा है व जीविकोपार्जन हेतु सवाल खड़ा हुआ है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment