आजमगढ़ :: पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा संचालित स्नातक और स्नातकोत्तर परीक्षाओं की शुचिता एवं पारदर्शिता बनाए रखने के लिए वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने संबद्ध जिलों में उड़ाका दल का किया गया गठन। जिसमें आजमगढ़ जनपद के लिए नगर स्थित दयानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय के इतिहास विभाग में प्रवक्ता एवं महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह को जनपद का उड़ाका दल संयोजक बनाया गया है । कुलपति के आदेश के अनुसार श्री अरुण कुमार सिंह 15 मार्च 2018 से 14 अप्रैल 2018 तक उक्त दायित्व का निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर डॉ अरुण ने कहा की विश्विद्यालय ने जो जिम्मेदारी सौंपी है उसका निर्वहन पूरी निष्ठां से किया जाएगा।
Blogger Comment
Facebook Comment