.

.

.

.
.

अहरौला :: प्रधान और सेक्रेटरी ने फ़र्ज़ी शिकायतकर्ता पर कार्यवाही की माँग की ,दी तहरीर

आजमगढ:: अहरौला थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोलनापुर के प्रधान और सिक्रेटरी ने गाँव के अच्छेलाल मौर्या पर झूठी सूचना देने और शौचालय के धन के लिये उन्हे ब्लैकमैल करने का आरोप लगाया है। इस सम्बन्ध मे दोनो ने अहरौला थाने मे बुधवार को तहरीर दिया है। मोलनापुर के प्रधान शंकर मौर्या और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी सुरेश यादव ने थाने मे दिये गये प्रार्थना पत्र मे गाँव के अच्छेलाल मौर्या पुत्र मुन्ना पर आरोप लगाया है की शौचालय की स्वीकृत सूची मे नाम आने के बाद उसने सरकारी धन 12 हजार रुपए को दो बार मे ग्रामीण बैंक माहूल से निकाल लिया और तथ्य को छुपा कर लगातार ब्लैक्मेल कर रहा तथा थाने मे गबन की झूठी तहरीर हम लोगो के खिलाफ दे रहा और दूसरे लोगो से जाँन माल की धमकी दिलवा रहा है । तहरीर मे आरोपित व्यक्ति पर मुकदमा लिख कर कार्यवाही की माँग की है। ज्ञात हो की इससे पहले उक्त अच्छेलाल ने 11 मार्च को प्रधान और सिक्रेटरी पर शौचालय का पैसा गबन करने की शिकायत पुलिस से की थी। इस सम्बन्ध मे थानाध्यक्ष अहरौला चंद्रभान यादव का कहना है कि तहरीर मिल चुकी है जाँच कर कार्यवाही की जायेगी।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment