आजमगढ़:: सरायमीर कस्बे के मेन रोड पुलिस बूथ के पास बाइक खड़ी करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई व पत्थर चलने लगे इस घटना में तीन घायल हो गये। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी ले गये जहां डाक्टर ने हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। बताया जाता है कि सरायमीर पुलिस बूथ के पास कुछ लोग रोड पर अतिक्रमण कर ठेला लगाये रहते हैं दिन में करीब तीन बजे राजापुर सिकरौर के दो युवक बाइक से आये बाइक खड़ी करने को लेकर ठेले वाले अौर बाइक सवार युवकों से कहा सुनी होने लगी। इसी बीच एक पक्ष से मिलकर युवकों पर हमला बोल दिया और कुछ लोगों ने बीच बचाव किया। मगर कुछ ही देर में पुलिस बूथ के पीछे से ठेले वालों के समर्थन में लोगों ने आकर पत्थरबाजी शुरू कर दी और ईंट पत्थर चलने लगा। जिसमें अमानुल्लाह पुत्र अलीकदर, मो. कैफ पुत्र स्व. मो बाबर, मोसैब आलम पुत्र मो.आलम निवासी राजापुर सिकरौर थाना सरायमीर गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। उक्त मामले में ठेले वालों के खिलाफ तीन लोगों को नामजद तथा कुछ अज्ञात लोगों के विरूध तहरीर दी गई है। सरायमीर थानाध्यक्ष रामनरेश यादव ने बताया कि आरोपियों के विरूद्व मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। घटना के बाद पुलिस बूथ पर एसआई सरायमीर काफी फोर्स के साथ शांति बनाये रखने के लिये चाक चौबंद दिखे ,फोर्स तैनात रही।
Blogger Comment
Facebook Comment