रौनापार :आजमगढ़ : रौनापार थाना क्षेत्र के चांदपट्टी बाजार के बगई मोड़ के समीप स्थित एक मकान के पीछे फेंका गया नवजात का शव बुधवार की सुबह लगभग आठ बजे मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर रौनापार थानाध्यक्ष भी मौके पर पहुंच गए। छानबीन के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। एसओ ने आशंका जताते हुए बताया कि किसी ने लोक लाज के भय से उक्त नवजात को बाजार निवासी पिंटू सोनकर की दुकान के पीछे खाली भूमि पर लाकर फेंक दिया। रात भर मैदान में पड़े होने से ही उसकी मौत हो गई। एसओ का कहना है कि फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
Blogger Comment
Facebook Comment